इंडिया घूमने आए मैसी, सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट देकर किया स्वागत

दुनिया के जाने माने प्लेयर और चहिते मैसी को तो भला कौन नहीं जानता, मैसी ने इंडिया आकर अपने फ़ैन्स को एक सौग़ात भेंट करी है. मैसी हमारे देश भारत के लिए नहीं खेलते लेकिन फिर भी भारत के फुटबॉल  फैंस में मैसी को लेकर बहुत ज़्यादा क्रेज़ है.

मैसी के फैंस का मैसी को लेकर क्रेज इतना ज़्यादा है इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की मैसी को देखने के लिए करोड़ो की जानता एक साथ इकट्ठी हुई है.

एक सूत्र की मानें तो मैसी को देखने के लिए भारत के लोगो ने करोड़ो रुपए खर्च करे है, इन सभी ने मैसी को बहुत अच्छी मेमोरी भारत की तरफ़ से दी है. मैसी भी भारत आकर काफ़ी ख़ुश है.

मैसी को देखने के लिए टिकट की बिक्री भी बहुत तेजी से हुई है, बताया जा रहा है कि मैसी से मिलने बॉलीवुड के भी कई बड़े चेहरे दिखे है. इन बॉलीवुड के चहरों में शाहरुख ख़ान, रणवीर सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल है.

sachin tendulkar messi

आख़िर भारत के इतिहास में इतने बड़े फुटबॉलर का आना बहुत ही अच्छा बताया जा रहा है, लोगो का कहना है कि मैसी के भारत आने से इंडियन फुटबॉल इंडस्ट्री को भी फ़ायदा होगा.

बॉलीवुड सितारो का मैसी से मिलना तो एक आम बात हो गई लेकिन भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी फुटबॉलर मैसी से मिलने पहुँचे.

बाक़ी लोगो को तो फुटबॉलर मैसी ने अपनी जर्सी देकर खुश करा लेकिन बात जब सचिन तेंदुलकर की आई तो सचिन ने विशेष गिफ्ट देकर मैसी को तौफ़ा दिया।

दरअसल क्रिकेट के भगवान सचिन ने अपनी २०११ के वर्ल्डकप की साइन करी हुई जर्सी फुटबॉलर मैसी को गिफ्ट करी। २०११ के वर्ल्डकप की ये जर्सी सचिन के लिए अमूल्य थी लेकिन फिर भी उन्होंने ये जर्सी देकर अपना बड़पन और फुटबॉलर के प्रति सम्मान दिखाया।

आपको बता दे मैसी से मिलने के लिए लोगो में होड़ लगी हुई थी लोगो ने तो १०-१० लाख रुपए का टिकट खरीदकर मैसी के साथ सेल्फी क्लिक करवाई है।

मैसी का भारत आना किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा है, सिर्फ़ मुंबई ही नहीं बल्कि मैसी अलग अलग राजयों में जाकर अपने फैंस से मिले है। अपने देखने वाली बात ये होगी की जब मैसी के आने पर लोगो ने इतना उत्साह दिखाया है तो रोनाल्डो अगर कभी भारत आते है तो वो दिन देखने लायक होगा।

हम उम्मीद करते है की ज्ञान टीवी का ये आर्टिकल आपको काफ़ी पसंद आया होगा।

Web |  + posts

Leave a Comment