बिग बॉस के हालिया सीजन में तानिया मित्तल का नाम खूब चर्चा में रहा। शो के दौरान तानिया ने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कई ऐसी बातें कहीं, जिन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल भी किया गया। कई लोगों का मानना था कि तानिया शो में बढ़ा-चढ़ाकर बातें कर रही हैं।
लेकिन अब जब बिग बॉस खत्म हो चुका है, तो तानिया मित्तल ने शो के बाहर कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे उनकी कई बातें सच साबित होती हुई दिखाई दे रही हैं। हाल ही में तानिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ग्वालियर स्थित अपने आलीशान घर की झलक दिखाई। बताया जा रहा है कि यह घर काफी बड़ा और लग्ज़री सुविधाओं से लैस है।

ग्वालियर में है तानिया मित्तल का शानदार घर
बिग बॉस में तानिया मित्तल ने कहा था कि उनका ग्वालियर में करोड़ों की कीमत वाला घर है। उस समय लोगों ने इस बात पर भरोसा नहीं किया था। अब सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के बाद यह साफ हो रहा है कि तानिया का घर वाकई काफी बड़ा और शानदार है।
घर की झलक देखकर लोग यह मानने लगे हैं कि तानिया की लाइफस्टाइल वैसी ही है, जैसी उन्होंने शो में बताई थी।
ताज महल जाकर चाय पीने की बात भी आई सामने
शो के दौरान तानिया मित्तल ने यह भी कहा था कि वह कभी-कभी ताज महल जाकर चाय पीती हैं। इस बयान पर भी सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना था। लेकिन हाल ही में तानिया ने ताज महल से एक वीडियो और तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सुबह के समय वहां मौजूद नजर आईं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग यह कहने लगे कि तानिया की कही यह बात भी सच साबित होती दिख रही है।

दुबई और बकलावा को लेकर दावा
बिग बॉस में तानिया ने यह भी कहा था कि उन्हें बकलावा नाम की मिठाई बहुत पसंद है और वह इसे खाने के लिए दुबई जाती हैं। शो से बाहर आने के बाद तानिया के दुबई ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिससे यह दावा भी चर्चा में आ गया।
घर के अंदर बना है मूवी थिएटर
सबसे ज़्यादा चर्चा उस वक्त हुई थी, जब तानिया मित्तल ने कहा था कि उनके घर में खुद का मूवी थिएटर है। शो के दौरान इस बात पर भी लोगों ने भरोसा नहीं किया था।
अब तानिया ने अपने घर के अंदर बने मूवी थिएटर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह परिवार के साथ फिल्म देखते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यह बात साफ होती दिख रही है कि तानिया ने शो में जो कहा था, वह काफी हद तक सच है।
सोशल मीडिया पर बदल रही राय
एक समय पर ट्रोल होने वाली तानिया मित्तल को लेकर अब लोगों की राय बदलती हुई दिखाई दे रही है। बिग बॉस भले ही किसी और ने जीता हो, लेकिन चर्चा में तानिया मित्तल का नाम आज भी बना हुआ है।
उम्मीद है thegyantv.com पर दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही मनोरंजन और रियलिटी शो से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।