धर्मेंद्र नाचे थे अंतिम बार पोते की शादी में, अब नहीं रहे हमारे बीच तो आ रही है याद

बॉलीवुड के राजा माने जाने वाले धर्मेंद्र जी का अभी कुछ दिनों पहले ही स्वर्गवास हो गया है जिसका पूरी की पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. धर्मेंद्र जी ने अपने जीवन में बहुत सारी हिट-सुपरहिट फ़िल्में दी है जिनका कोई जवाब नहीं है लेकिन आज उनकी फ़िल्में सिर्फ़ यादे बनकर रह गई है. धर्मेंद्र जी को आख़िरी बार ख़ुश उनके पोते की शादी कें देखा गया था जहाँ वह बड़े ही ख़ुशी-ख़ुशी नाच रहे थे।

अपने पोते की शादी की ख़ुशियाँ मना रहे थे या बोल सकते है कि धर्मेंद्र के लिए उनके स्वर्गवास से पहले अगर कोई सबसे बड़ी ख़ुशी रही होगी तो वह सिर्फ़ उनके पोते की शादी ही थी जहाँ वह अपनी ख़ुशी के चरम पर थे.

धर्मेंद्र जी ने कुछ ऐसे किया था पोते की बारात में डांस

धर्मेंद्र जी आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिज उनकी प्यारी-प्यारी यादें आज भी हमारे बीच है जो की हमेशा दिल की सुकून देती है. धर्मेंद्र जी एक बड़े ही दिलखुश आदमी हुआ करते थे जिनके चहरे पर हमेशा मुस्कान दिखाई देती थी. धर्मेंद्र जी के स्वर्गवास के बाद अभी उनकी एक वीडियो सामने आई है जिसके अंदर देखा जा रहा है कि वह बड़े ही ख़ुश लग रहे है और डांस करते हुए नज़र आ रहे है. आपको बता दे कि धर्मेंद्र जी जहाँ डांस कर रहे है वह किसी और कि नहीं बल्कि उनके पोते की शादी है

जिसकी बारात में धर्मेंद्र जी डांस कर रहे है और खूब मस्ती कराहे है जो कि आप भी देख सकते है कि धर्मेंद्र की ख़ुशी कितनी ज़्यादा दिखाई दे रही है. आज धर्मेंद्र की ये वीडियो एक पाल कि लिए तो ख़ुशी दे रही है लेकिन वही दूसरे पल आँखों में से आँसू भी ले आ रही है क्योंकि आज धर्मेंद्र हमारे बीच में नहीं है और सिर्फ़ यह वीडियो ही है जिसमे अंतिम बार धर्म पाजी बड़े बाई ख़ुश नज़र आए है.

बड़े ही नेक दिल आदमी थे धर्मेंद्र जी, भगवान जी उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को हिम्मत

हम सभी यही दुआ करते है कि भगवान जी धर्मेंद्र जी कि आत्मा को शांति दे क्योंकि वह एक बड़े ही नेक दिल आदमी थी. उम्मीद है आपको हमारी वेबसाइट thegyantv.com का ये लेख पसंद आया होगा और अगर ऐसा है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए और कोई कमी लगी हो तो वह भी बताए।साथ ही साथ धर्मेंद्र जी की याद में दो शब्द भी लिखे.

Web |  + posts

Leave a Comment