अंबानी ने बुलाया मेसी को खाने पर, दिखाए आधी रात को शेर और की पूजा-पाठ

अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कल रात को दुनिया के मशहूर फुटबॉलर मेसी को दिल्ली में अपना टूर समाप्त होने के बाद सीधे अपने पास जामनगर, गुजरात में बुला लिया और वहां बुलाकर बिल्कुल अच्छी तरह अम्बानी के बेटे ने मेसी की पूरी तरह से खातिरदारी करी और अपनी मेहमान नवाजी की. आपको बता दे कि मेसी को अनंत अंबानी ने जामनगर में स्तिथ उनकी वाइल्डलाइफ में बुलाया था जिसका नाम वन्तारा है. वन्तारा में जैसे ही मेसी पहुचे तो पहले तो बहुत अच्छे से ख़ुद मेसी का अनंत अंबानी ने स्वागत किया.

उसके बाद मेसी और उनके दोस्त पॉल को लेकर सीधे मंदिर में चले गए और वहाँ जाके सभी ने पूजा-पाठ किए और आरती की. ऐसा करके मेसी को अनंत अंबानी ने हमारे भारत देश की संस्कृति के बारे में बताया. आगे आपको बताते है कि फिर सभी ने क्या-क्या किया

अंबानी ले गए मेसी को पूजा-पाठ के बाद जंगल में घूमने और शेर दिखाने

अंबानी जी के बेटे अनंत ने पूजा-पाठ के बाद सीधे मेसी को अपनी वाइल्डलाइफ के बारे में बताया कि यहाँ कितने जानवरों की वह देख-भाल करते है और उनका ध्यान रखते है. आपको इस तस्वीरों में दिख रहा होगा कि कैसे मेसी शेर के पास बैठे है और फोटो खिचवा रहे है और आपको बता दे कि सिर्फ़ शेर ही नहीं बल्कि मेसी ने चीते, सफेद शेर, जिराफ़ और भी कई प्राकार के जानवरों के साथ फोटो खिचवाई

और उन्हें इतने क़रीब से देखने का मौक़ा दिया. इसके बाद मेसी ने तो कुछ हाथियों के साथ तो फुटबॉल भी खेला. इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि अंबानी की इस शानदार जगह पर मेसी को कितने ज़्यादा मज़े आए और वह बेहद ख़ुश हो गए.

जानवरों से रूबरू करवाने के बाद किया मेसी के साथ भोजन

जी हाँ सभी जानवरों से मिलवाने के बाद मेसी और उनके दोस्तों को अनंत अंबानी सीधा भोजन करने के लिए गए. भोजन में अंबानी जी ने मेसी के लिए हर प्रकार का खाना बनवाया था या बोल सकते है कि छप्पन भोग रखे थे. मेसी की इस प्रकार की शानदार मेहमान नवाजी करके अंबानी के बेटे अनंत ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. मेसी को भी अंबानी कि इस खास जगह वन्तारा में बड़ा मज़ा आया जिसकी ख़ुशी आप ख़ुद भी मेसी के चहरे पर देख सकते हो.

Web |  + posts

Leave a Comment