विराट कोहली गए भारत आते ही प्रेमानंद महाराज जी की शरण में, दिखे आँखों में ख़ुशी के आँसू

विराट कोहली भारत की जान, दिल और धड़कन सब कुछ है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को आसमान की ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया है. विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ लंदन में शिफ्ट हो चुके है और वही रहने लगे है. लेकिन इसी बीच कल ही वह भारत लौट कर आए है अपनी पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ. भारत लौटकर आते ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सीधे ही भगवान प्रेमानंद महाराज जी की शरण में जा पहुँचे है और वहाँ जाके सीधे ही दोनों के दोनों भावुक हो उठे और दोनों की आँखों से आँसू निकल आए.

विराट कोहली को दिखती है प्रेमानंद जी में भगवान की छवि

जी हाँ यह बात अकेले विराट कोहली ही नहीं बल्कि हर एक भारतीय मानता है कि प्रेमानंद महाराज जी में भगवान की छवि साफ़ दिखाई देती है और ऐसी छवि दिखती है हर एक इंसान की आँखे भावुक हो उठे और ख़ुशी के आँसू निकल आए. इसी वजह से विराट कोहली जब भी वापस भारत आते है तो प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने जरूर जाते है और ठीक हरा बार की तरह इस बार भी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुँचे है. जहाँ जाके विराट कोहली ने महाराज जी के चरण स्पर्श किए और उनका आशीर्वाद लिया और भगवान के क़रीब जाने का उपाय पूछा. जिसका जवाब सुनते ही विराट और अनुष्का दोनों भावुक हो उठे.

तुम भगवान के बच्चे हो, हमेशा खुश रहो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब प्रेमानंद जी महाराज के सामने पहुँचे तो उन्होंने जी से आशीर्वाद लिया और थोड़े टाइम बैठकर वहाँ सिर्फ़ महाराज जी के दर्शन किए और प्यारी-प्यारी बातें सुनी. महाराज जी ने कहा कि तुम ईश्वर के बच्चे हो हमेशा ख़ुश रहो और नाम-जाप करते रहो, वो ईश्वर ही तुम्हारा पिता है, वह अपने आप तुम्हारी इच्छाएँ पूरी करता जाएगा और तुम्हें हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ इंसान बना कर रखेगा. यह बात सुनते ही विराट और अनुष्का की आँखों से खुशी के आँसू निकल आए. इसके बाद दोनों फिर से प्रेमानंद महाराज जी के पैर छूकर वहाँ से चले गए.

Web |  + posts

Leave a Comment