रतन टाटा जो कि आज हमारे बीच नहीं रहे उन्हें भारत का कोहिनूर कहा जाता है क्योंकि टाटा साहब का हमारे भारत देश की तरक्की में बहुत ज़्यादा योगदान है. टाटा जी वह है जिन्होंने कमाई करके ख़ुद की तिजोरियाँ नहीं भरी बल्कि लोगों का भला किया है और इसी लिए आज भी हर एक हिंदुस्तानी के दिल में रतन टाटा जी ज़िंदा है. रतन टाटा जी की याद में उनकी कंपनी टाटा मोटर्स ने उनकी एक बड़ी ही प्रिय गाड़ी निकाली है जो कि टाटा जी कि दिल के बेहद ही करीब थी और ये गाड़ी आना बहुत पहले बंद भी हो चुकी थी लेकिन टाटा साहब जी की याद में कंपनी ने ये गाड़ी वापस निकाली है वो भी एक नए-तगड़े और धाँसू अवतार में. इस गाड़ी का नाम TATA Sierra है जिसके बारे में आपको आगे बताते है.

रतन टाटा जी की याद में फिर से सड़को पर लौटी Sierra
रतन टाटा देश के बड़े हूँ महान, इज़्ज़तदार और नेक आदमी थी जिनकी सभी बड़ी इज़्ज़त करते है. रतन टाटा जी इस समय एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके है क्योंकि अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है कि टाटा साहब जी की याद में उनकी मनपसंद गाड़ी जो TATA Sierra उसे अब फिर से लांच कर दिया है वो भी पहले से अच्छे, नए और एडवांस फीचर्स के साथ. यह जो नई Sierra है इसमें बहुत बड़ी 2-3 स्क्रीन भी है और इसके अलावा गाड़ी की सीट्स को और भी ज़्यादा मुलामदार और आरामदायक कर दिया है. इसी के साथ-साथ ये गाड़ी टाटा बी पेट्रोल और डीजल दोनों में निकली है. टाटा अपनी इस गाड़ी को रतन टाटा जी की खातिर कौड़ियों के दाम दे रही है.

मात्र 12 लाख में आ रही है यह टाटा Sierra
टाटा मोटर्स अपनी ये नहीं Sierra को मात्र 12 लाख रुपये में दे रहे है क्योंकि टाटा की हमेशा से यही एक इच्छा रही है की इंडिया में गाड़ियां इतनी महंगी होने की वजह से एक आम आदमी अपनी ख़ुद की गाड़ी नहीं ख़रीद पाता और अपनी अपनी इच्छाओं को मन में ही रखता है और यही कारण है कि टाटा ने अपनी इस गाड़ी में इतने ज़्यादा फीचर्स होने के बाद भी इसकी क़ीमत मात्र 12 लाख रुपये रखी है और बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बाक़ी सभी कंपनियों की छुट्टी कर देगी क्योंकि बाक़ी कंपनियाँ जहाँ इस क़ीमत में छोटी और सस्ती गाड़ियाँ देती है वही टाटा Sierra इतनी कम क़ीमत में फुल्ली फीचर्स के साथ लोडेड आ रही है. उम्मीद है आप लोगो की thegyantv.com पर इस जानकारी के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा.