अंबानी ने बुला लिए दिल्ली से सीधा मेसी को अपने घर, ये होती है पैसी की असली पॉवर

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी इस समय हिंदुस्तान में अपने 3 दिन के दौरे पर आए हुए है जिसके लिए उन्होंने अंदाज़ लगाया जा रहा है कि 150 करोड़ से भी ज़्यादा पैसे लिए है. जी हाँ ये बात तो अभी बस सामने आए आई है और हो सकता है कि इस से भी ज़्यादा पैसे लिए हो. मेसी का कल दिल्ली में ये दौरा समाप्त हो गया था और उसी के बाद मेसी अपने देश के लिए रवाना होने वाले थे

लेकिन इसी से ठीक पहले मेसी के पास भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का फोटो चला गया जिसके बाद मेसी रातों-रात मुकेश अंबानी के घर पहुचे है.

मुकेश अंबानी ने मेसी को फ़ोन करके अपने जामनगर, गुजरात वाले घर पर बुलाया है और वहाँ बुलाकर मेसी को अंबानी जी ने अपनी वंतारा वाली जगह दिखाए है जहाँ अंबानी जी ख़ुद के ही खर्चे पर लाखों जानवारो की पाल रहे है और उनकी हर चीज़ का खर्चा उठा रहे है. मेसी को अंबानी जी ने फ़ोन करके सीधा डिनर पर बुलाया था.

अंबानी ने किया राजाओं की तरह मेसी का स्वागत

जिसके बाद मेसी भी बिना कुछ ज़्यादा सोचे अंबानी जी के पास दिल्ली से इवेंट समाप्त होते ही सीधा पहुँच गए थे. ये जो पैसों की पावर है इसके आगे मेसी को भी झुकना पड़ा क्योंकि कहा जाता है कि ना बाप-बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रूपियाँ.

मेसी के जामनगर पहुचते ही बिल्कुल राजाओं की तरह जामनगर की सकड़ो से फुल सेफ्टी के साथ मेसी को एयरपोर्ट से वंतारा लाया गया. वारता पहुँचते ही मेसी की पूरी तरह से खातिरदारी कड़ी गई और उन्हें बढ़िया बिल्कुल शुद्ध खाना खिलाया गया और पूरी तरह से मेसी की मेहमान नवाजी कड़ी गई ताकि किसी भी तरीक़े से मेसी को बुरा ना लगे और उन्हें याद रहे कि एक अम्बानी भी है जिसने उन्हें बड़ी ही इज़्ज़त, प्यार और सम्मान दिया.

मेसी हुए अंबानी की खातिरदारी से खुश, हुआ देश का नाम रोशन

मेसी अगर चाहते तो अंबानी जी को मना भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने हाँ कहा जिसका एक कारण तो हो सकता है कि अंबानी जी का रुतबा लेकिन एक कारण यह भी हो सकता है कि मेसी को पता हो कि अंबानी परिवार कितना है और और वह अपने मेहमानों का कितना जाया सम्मान करते है.

अंबानी जी के इस काम ने पूरी दुनिया के सामने भारत का नाम और रोशन कर दिया क्योंकि मेसी अब अपने घर जाके सब चीज अपने लोगों को बताएगे कि उनका किस प्रकार स्वागत किया गया और लोगों ने कैसे उनका सम्मान किया. अगर आपको अपनी इस वेबसाइट thegyantv.com का ये सुंदर सा लेख पसंद आया हो और अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताए और अगर कोई ख़ामी या कमी भी लगी हो तो वो भी ज़रूर बताए ताकि हम भी उसमे सुधार कर सके.

Web |  + posts

Leave a Comment