मेसी चाहकर भी नहीं खेल पाए हिंदुस्तान में फुटबॉल, कारण भी है बड़ा पेचीदा

दुनिया के सबसे प्रिय फुटबॉलर माने जाने मेसी इस समय हिंदुस्तान में घूमने आए हुए है और मेसी की देखने के लिए हिंदुस्तान में लोगों ने इतने पैसे खर्च कर दिए जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो, जी हाँ यह बात बिल्कुल सत्य है क्योंकि लोगों ने मेसी के साथ एक फोटो खिचवाने के लिए 10-10 लाख रुपए जितनी बड़ी रकम दी है लेकिन फिर भी वह मेसी को फुटबॉल का एक मैच भी खेलते हुए नहीं देख पाए जिसका कारण बड़ा पेचीदा है.

मेसी के हिंदुस्तान में फुटबॉल ना खेल पाने का कारण और कोई नहीं बल्कि वह ख़ुद है जी हाँ, दरहसल बात कुछ ऐसी है कि मेसी ने अपने उल्टे पैर का एक इन्शुरन्स या बोल सकते है कि बीमा करवा रखा है जिसकी क़ीमत अरबों में है.

बताया जा रहा है कि यह बीमा कुछ 800 मिलियन डॉलर का है और इस बीमा में एक पॉइंट है कि मेसी किसी भी इंटरनेशनल या क्लब्स के ऑफ़िसल मैच के अलावा अगर कहीं दूसरी जगह फुटबॉल का पूरा मैच खेलते है और उस दौरान उनके लग जाती है तो उसका एक भी रुपया बीमा कंपनी नहीं देगी.

कुछ ऐसी है बीमा कंपनी की शर्तें, पढ़ोगे तो लगेगा पता 

मेसी ने अपने इस हिंदुस्तान के दौरे पर बड़े मज़े किए और थोड़ी-थोड़ी यानी के 5-10 मिनट के लिए थोड़ा सा फुटबॉल भी खेल और दिल्ली में तो छोटे बच्चों के साथ भी एक घेरा बना कर फुटबॉल खेला। मेसी ने जाते-जाते भी बोला है कि व जल्दी ही भारत वापस आएगे और अगली बार एक फुटबॉल का पूरा का पूरा मैच खेलगें क्योंकि इस बार तो मेसी अपने पैर के इन्शुरन्स की वजह से नहीं खेल पाए और भारतीय लोगों को वो ख़ुशी नहीं दे पाए जिसके वह पूरी तरह से हकदार थे लेकिन क्या करे बिचारे मेसी की भी मजबूरी थी क्योंकि अगर कुछ हो जाता तो इन्शुरन्स कंपनी तो अपना पल्ला झाड़ लेती।

इसी पेचीदा कारण की वजह से मेसी चाहकर भी हिंदुस्तान में अपने इस दौरे पर एक पूरा मैच नहीं खेल पाए. इस बीमा के बारे में जब लोगों को पता चला तो सबके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि ये बड़ी ही अलग और बेचीदा बात है जिसके बारे में एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता. उम्मीद है आपको हमारी वेबसाइड thegyantv.com का ये लेख अच्छा और सही जानकारियों से भरा हुआ लगा होगा. अगर ऐसा है तो प्लीज़ नीचे कमेंट करके जरूर बताए और कोई गलती हुई है तो वो भी बताए.

Web |  + posts

Leave a Comment