Breaking News
Home / देश दुनिया / 46 लाख दे रहे है लोग इस नीली झोपडी के

46 लाख दे रहे है लोग इस नीली झोपडी के

प्रोपर्टी में इन्वेस्ट करना हमेशा से लोगो का मनपसंद रहा है ,क्योकि इस से भविष्य सुरक्षित हो जाता है लोग हमेशा प्रॉपर्टी खरीदने से पहले ये देखते है की भविष्य में उसका क्या रेट रहेंगा .इन दिनों प्रॉपर्टी के मामले में इंग्लैंड के टेंगनमौथ में बनी एक झोपडी काफी चर्चा में हो रही है ,ये झोपडी दीवान में एक कार पार्किंग में बनी हुई है .नील रंग की इस झोपडी को लेने के लिए लोग 46 लाख रुपये देने तक तयार बेठे है ,कई रियल एस्टेट एजेंट का दावा है की लोग इस से भी ज्यादा रकम देकर इस झोपडी को खरीदने को तयार है .

क्यों बिक रही है 46 लाख में ये झोपडी 

अब आप ये सोच रहे होगे की नील रंग की इस झोपडी में ऐसा क्या है जो लोग इस झोपडी के 46 लाख रुपये देने को तयार है ,दरसल ये झोपडी टेंगनमौथ बीच के पास मोजूद है .बीच के पास लोग रहना चाहते है इसलिए लोग इस झोपडी की इतनी बड़ी रकम देने को तयार बेठे है है लोग ,इस झोपडी से जुड़ा एक मकान भी है .लेकिन 46 लाख में सिर्फ आपको ये झोपडी ही मिलेंगी ,अभी ये झोपडी जिसके नाम पर है वो 90 साल से इसका मालिक है .10 साल से उसने ये झोपडी रेंट पर दी हुई थी और अब जा कर ये झोपडी खाली हुई है ,इसलिए उसने इसको बिकने पर लगाया है .

क्यों खरीदना चाहते है लोग इस झोपडी को 

एजेंट का कहना है की लोग इस झोपडी को कमर्शियल यूज़ के लिए लेना चाहते है ,क्योकि झोपडी से निकलते ही सामने है समुंदर का किनारा .लोग इस प्रॉपर्टी में काफी दिलचस्पी ले रहे है ,आने वाली 16 जुलाई को ब्रेडले की वेबसाइट पर इस झोपडी की बोली लगेंगी .गर्मी के दिनों में इस झोपडी की मांग बड जाएँगी इसलिए लोग इस झोपडी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है .

जैसे ही इस प्रोपर्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई हंगामा मच गया ,एक छोटी सी झोपडी के लिए 46 लाख रुपये देना लोगो को बेवकूफ वाला काम लग रहा है .कई लोगो ने इसको भविष्य की इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट बताया जहा ये झोपडी बनी हुई है वहा आसानी से किराये पर चढ़ जाएँगी .अगर आप भी इंग्लैंड में प्रोपर्टी खरीदना चाहते है तो 16 जुलाई तक का समय आपके पास है .

About Mohit Swami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *