Breaking News
Home / जरा हट के / आधा हो जायेंगा आपका बिजली का बिल ,तुरंत कर ले ये जरूरी काम

आधा हो जायेंगा आपका बिजली का बिल ,तुरंत कर ले ये जरूरी काम

हम सभी अक्सर बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण परेशान रहते है ,हम सभी इस उलझन में रहते है की आखिर बिजली का बिल कैसे कम किया जाए .हर महीने जब भी बिजली का बिल आता है तो ज्यादा बिजली के बिल को देख कर हमें तनाव हो जाता है ,जबकि हम सब ये जानते है की बिना बिजली के हमारा काम नहीं चल सकता .क्योकि टीवी ,फ्रिज ,कूलर रोज मर्रा की चीज़े हमे यूज़ करने के लिए बिजली की बहुत जरूरत होती है ,हम सब इन चीजों का इस्तेमाल करते है तभी बिजली का बिल इतना ज्यादा आता है .जिस से हम परेशान रहते है और हमे ये समझ नहीं आता की बिजली के बिल को कैसे कम किया जाए ,कहा कटोती करे जिस से बिजली का बिल कम आये .हालाकि कुछ छोटे छोटे उपाय है जिसको हम यूज़ करके बिजली के बिल को बहुत ज्यादा कम कर सकते है चलिए आपको वो उपाय बताते है .

कैसे कम करे बिजली का बिल 

  • छत के पंखो के लिए नया रेगुलेटर लगवाए ,जो पहले पंखा होता था वो 75 वाट का होता था ,अब नयी तकनीक आ गयी है इसलिए पंखे भी 35 वाट के आ गए है .ऐसे में हम पुराने पंखो की जगह नए पंखे लगा सकते है क्योकि पंखे सारा दिन चलते है ,आपको बता दे की BEE की तरफ से 5 स्टार पंखे आते है जो की बहुत ही कम बिजली की खपत करते है .ऐसे में नए पंखो का इस्तेमाल करना चाइये ताकि बिजली का बिल आधा हो जाये .
  • मोबाइल ,लैपटॉप और कैमरे के चार्जर चार्जिंग के बाद निकाल देना चाइये ,हम लोग अक्सर जल्दी में चार्जर को निकालना भूल जाते है .
  • अगर कोई काम न हो तो कमरे की लाइट बंद करने की आदत डाले ,यह सबसे जरूरी आदत होनी चाइये इस तरीके से बिजली की खपत आधी की जा सकती है .
  • जिस जगह जरूरत हो वही लाइट जलाये और रात के समय टेबल लैंप जलाने की आदत डाले .
  • प्राकर्तिक रौशनी का इस्तेमाल करने की ज्यादा आदत डाले ,कमरे में हलके शेड का रंग करवाए ज्यादा तर हलके रंग पर्दों पर इस्तेमाल करना चाइये ,इस से भी रौशनी पर फरक पड़ता है .
  • अगर बल्ब पर और ट्यूब लाइट पर धुल जमा हो गयी हो तो उसको समय समय पर साफ़ करना चाइये ,क्योकि धुल के कारण भी रौशनी पर काफी फरक पड़ता है .
  • पुराने बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह नयी LED का इस्तेमाल करना चाइये ,एक 100 वाट के बल्ब से जितनी रौशनी मिलती है उतनी एक 15 वाट की LED ट्यूब से मिल जायेंगा .
  • अगर आप पानी गर्म करने के लिए केतली का प्रयोग करते है तो उसको रोज साफ़ किया करे क्योकि उसमे साल्ट जम जाता है जिस से ज्यादा बिजली खर्च होती है .
  • अगर आप कपड़ो पर प्रेस लेते है तो आटोमेटिक बंद होने वाली ले ,कभी भी गिले कपड़ो पर प्रेस न करे साथ ही कभी भी प्रेस करते हुए पानी का छिडकाव मत करे इस से प्रेस में ज्यादा बिजली खर्च होती है .
  • गीजर हमेशा चालू न रखे और साथ ही साथ गीजर को हाई मत रखे ,अगर हो सके तो गेस वाला गीजर इस्तेमाल करे .
  • कंप्यूटर ,लैपटॉप म्यूजिक सिस्टम अगर काम में न आ रहे हो तो बंद कर दे क्योकि अगर बंद नहीं किया तो बिजली का बिल ज्यादा आयेंगा .
  • कुछ लोग स्क्रीन सेवर को बिजली बचाने का साधन समझते है लेकिन इस से स्क्रीन ही सेव होती है बिजली नहीं .
  • कंप्यूटर आदि को स्टार्ट और बंद करने में एक्स्ट्रा बिजली नहीं खर्च होती इसलिए जब इस्तेमाल न हो तो कंप्यूटर को बंद कर दे .
  • अगर आप ओवन की इस्तेमाल करते है तो उसको बार बार न खोले क्योकि एक बार खोलने पर 25 डिग्री तापमान कम हो जाता है .
  • फ्रिज को दिवार से सटा कर न खड़ा करे बल्कि दिवार से दूर खड़ा करे ताकि उस पर आसानी से हवा लग सके .

अगर आप इन छोटी छोटी बातो का ख्याल रखेगे तो निशिचत ही आपका बिजली का बिल काफी कम हो जायेंगा ,फिर आपको ज्यादा बिजली का बिल आने से तनाव का सामना नहीं करना पड़ेंगा .

About Mohit Swami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *