Breaking News
Home / देश दुनिया / बहुओ ने सास के लिए बनाया मंदिर ,रोज भगवान की तरह करती है पूजा

बहुओ ने सास के लिए बनाया मंदिर ,रोज भगवान की तरह करती है पूजा

आपने ज्यादा तर टीवी सीरियल में देखा होगा की सास और बहु पर बहुत से सीरियल बनते है ,क्योकि सब जानते है की सास और बहु में कभी बन ही नहीं सकती .इन दोनों में आपस में हमेशा तकरार चलती रहती है ,हमेशा तनातनी रहती ही है लेकिन इस से उलट बिलासपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर रतनपुर गाव में एक ऐसा परिवार रहता है .जहा बहु और सास में बहुत ही प्यार है वो आपस में मिल कर रहती है परिवार में कुल 11 बहु है और वो अपनी सास को देवी का दर्जा देती है .इसके चलते ही उन्होंने अपनी सास के मरने के बाद अपनी सास के लिए एक मंदिर बनवाया और रोज उनकी भगवान की तरह पूजा की जाती है .

रिश्तो की इस अनूठी मीसाल पैदा करने वाली इस फेमली का नाम तम्बोली फेमली है ,ये 77 साल के रिटायर्ड शिक्षक शिव प्रसाद का परिवार है .बताया जाता है की इस परिवार में कुल 39 सदस्य है और कुल 11 बहु है ,और सारी बहु अपनी सास गीता देवी से बहुत प्यार करती है .सब बहु का कहना है की उनकी सास देवी है और उन्होंने आपस में एक दुसरे से जोड़ रखा है और अपनी बेटी जैसा सबको प्यार दिया है .लिहाजा2011 में उनकी सास का निधन होने के बाद भी बहुओ का प्यार अपनी सास के प्रति कम नहीं हुआ है ,और उनकी बहुओ ने अपनी सास के सम्मान में मंदिर का निर्माण करवाया है .

रोज करती है पूजा

घर पर अपनी सास का मंदिर बनाने के बाद रोज बहु अपनी सास की पूजा करती है ,भगवान जैसे ही अपनी सास की फोटो के आगे धुप और दिया जलाती है .इतना ही नहीं इन बहुओ ने अपनी सास का सोने के गहनों के साथ सजाया भी हुआ है ,गीता देवी की तीन बहु और कई देवरनिया है ,तबोली परिवार की लगभग सभी बहुए पड़ी लिखी है .ज्यादा बहुए पोस्ट ग्रेजुएट है और अपनी पतियों के साथ बिज़नस में साथ देती है और उनका हिसाब किताब सम्भालती है .इतना बड़ा परिवार होने के बावजूद बहुए खाना अपने आप बनाती है और दुसरे काम भी अपने आप ही करती है .

About Mohit Swami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *