Breaking News
Home / जरा हट के / पारंपरिक खेती छोड़ कर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की ,आज कमा रहे 3.5 लाख रूपए महिना

पारंपरिक खेती छोड़ कर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की ,आज कमा रहे 3.5 लाख रूपए महिना

दोस्तों ड्रैगन फ्रूट एक मेडिसिन प्लांट है ,और ये शरीर को दुसरे रोगों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करता है .यही वजह की अब इसकी मांग दिन पर दिन बढती जा रही है अब बहुत से लोग इस खेती को शुरू कर रहे है और मुनाफा कमा रहे है .गुजरात के भावनगर के रहने वाले रमेश मकवाना ने दो साल पहले पुरानी खेती के तरीके को छोड़ कर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी आज वो करीबन 2.5 एकड़ जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है .वो तीन तरीके के ड्रैगन फ्रूट लगा रहे है और पुरे देश में सप्लाई कर रहे है ,इस से वो साल के 3.5 लाख रूपए मुनाफे के कमा रहे है .

कैसे करे ड्रैगन फ्रूट की खेती

रमेश की बात करे तो वो एक किसान परिवार से तालुक रखते है और वो पुराने तरीके से ही खेती करते आ रहे है जिस से उनको कुछ ख़ास आदमनी नहीं होती थी .बहुत ही मुश्किल से उनका परिवार का खर्चा चलता था ,लेकिन दो साल पहले उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती का विडियो यू ट्यूब पर देखा .इसके बाद उन्होंने इसके बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की और सोशल मीडिया का सहारा लिया ,कुछ दिनों बाद उनको अपने एक जानकार से पता लगा की जाम नगर में इसकी खेती होती है और वहा इसके पोधे मिल जायेंगे .

इसके बाद रमेश जाम नगर चले गए और कुछ किसानो से मिले और इसके लगाने के तरीके को समझा ,फिर ये 700 पोधे लाये 48 रुपये के हिसाब से .रमेश बताते है उनके पास 6 एकड़ जमीन है खेती के लिए ,उसमे सिर्फ मैंने 2.5 एकड़ में ही ड्रैगन फ्रूट की खेती करना शुरू किया क्योकि मेरे को डर था की ये काम चलें या न चले .लेकिन ऐसा नहीं हुआ खेती अच्छी हुई और 15 महीने में ही फ्रूट लगना शुरू हो गए .

पुरे देश में करते है सप्लाई 

रमेश कहते है ड्रैगन फ्रूट के पेड़ पर 15 महीने में ही फ्रूट आने शुरू हो जाते है ,शुरू में ज्यादा फ्रूट नहीं आते क्योकि प्लांट अभी पूरी तोर से बड़े नहीं हुए होते .जब पहली बार मेरे पोधो से फ्रूट आने शुरू हुए तो गुजरात के बहार के लोग भी फ्रूट लेने के लिए आने लगे ,एक फ्रूट की कीमत बाजार में 150-200 रुपये के करीब होती है .फ़िलहाल रमेश सोशल मीडिया के जरिये राजस्थान मध्य प्रदेश और दुसरे राज्यों में मार्केटिंग कर रहे है ,वो बताते है की पहले साल ही उनको 3.5 लाख रुपये का मुनाफा हुआ जो की पुराने तरीके से खेती करने में नहीं होता .

About Mohit Swami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *