Breaking News
Home / गैजेट / 45 साल पुराना कंप्यूटर बि’क रहा है 11 करोड़ में

45 साल पुराना कंप्यूटर बि’क रहा है 11 करोड़ में

आज कल टेक्नोलॉजी का जमाना है ,बाजार में अगर आप जाओ तो एक से एक बढकर नए कंप्यूटर और मोबाइल आपको मिल जायेंगा वो भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले .लोगो की पुरानी चीजों में रूचि कम हो रही है और लोग नयी चीजों की तरफ जा रहे क्योकि उसमे एक से एक फीचर जो मिलते है .दोस्तों आज कल कोई ही मिलेंगा जो पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर रहा हो ,पर दूसरी तरफ एक खबर ऐसी आ रही है जो आपको एक बार सोचने पर मजबूर कर देंगी .एक 45 साल पुराना कंप्यूटर 11 करोड़ में बिक रहा है तो जानिये आखिर क्या कारण है इतने महंगे रेट में क्यों बिक रहा है .

1976 का है कंप्यूटर 

एक रिपोर्ट की माने तो कैलिफ़ोर्निया की दिग्गज कंपनी एप्पल के सस्थापक स्टीव जॉब ने इस कंप्यूटर को बनाया था ,अगर आप ऑनलाइन साईट ई बे पर जाये तो उसपर एप्पल कंप्यूटर की सेल हो रही है ,कंप्यूटर की कीमत दिन पर दिन बदती जा रही है .ये जो कंप्यूटर है इसकी कीमत अब तक 11 करोड़ लग चुकी है ,ये कंप्यूटर एप्पल के स्टीव जॉब ने स्टीव वजिनेअक ने आपस में मिल कर 1976 के आस पास बनाया था .

आज भी है अच्छी कंडीशन में 

अगर कोई चीज़ पुरानी हो जाती है तो वो ख़राब हो जाती है ,लेकिन 45 साल पुराना ये कंप्यूटर आज भी अच्छी कंडीशन में है आम तोर पर इतनी पुरानी कार या मोटर साइकिल इतने साल बाद कबाड़ में चली जाती है .लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की ये कंप्यूटर आज भी अच्छी कंडीशन में है .

शुरू में थी ये कीमत 

इस कंप्यूटर को फ़िलहाल स्टोरेज में रखा गया है क्योकि अगर बाहर रखेंगे तो ये कंप्यूटर धुल मिटटी के कारण ख़राब हो जायेंगा ,अभी जिसके पास ये कंप्यूटर है वो स्टीव जॉब नहीं बल्कि नर नाम का आदमी है उन्होंने ये कंप्यूटर असली मालिक से ख़रीदा था .जब इस कंप्यूटर को सेल के लिए लाया गया था तो इसकी कीमत सिर्फ 50 हजार के आस पास थी लेकिन थोड़े ही दिनों में ही ये कंप्यूटर 11 करोड़ हो गयी .

 

About Mohit Swami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *