Breaking News
Home / जरा हट के / 1 लैपटॉप ने बना दिया 25 की उम्र में लखपति

1 लैपटॉप ने बना दिया 25 की उम्र में लखपति

किसी ने सही कहा है की अगर आप गरीब पैदा होते हो तो इसमें आपकी गलती नहीं है हा पर अगर आप गरीब मरते हो तो इसमें आपकी गलती है ,यही वो लाइन है जिसने एक युवक जिसका नाम मनोज सरू है उसकी जिंदगी बदल दी .मनोज सरू एक नाम है जिसके पास किसी समय अपनी पढाई पूरी करने तक के पैसे नहीं थे वो आज इंडिया के टॉप 10 youtuber में से एक है .जिनकी बात हम आपको आज बता रहे है वो 25 साल की उम्र में करोडपति है और अपनी पूरी फॅमिली की जिमेदारी उठा रहा है ,तो चलिए जानते है इनके बारे में कुछ और .

कैसे की शुरुवात

मनोज सारु की अगर बात करे तो वो वैसे रहने वाले है साउथ दिल्ली के जहा पर दिल्ली के सबसे आमिर लोग रहते है ,और उन्हें देख कर मनोज सारु का मन भी उनके जैसा बन्ने को करता था .लेकिन इनकी कहानी कुछ अलग है ,ये भाई साहब एक किराये के मकान में रहते थे इनके घर में टोटल 6 -7 मेम्बेर्स थे और वो सब एक ही कमरे में रहते थे .और जिस घर में रहते थे वो घर काफी छोटा था क्योकि दिल्ली में रहने के लिए घर के बहुत ज्यादा समस्या है .

मनोज सारु के घर में न तो टीवी था नहीं एयर कंडीशनर था और ये जो खाना बनाते थे वो भी स्टोव पर बनाते थे और कभी ऐसा टाइम भी आता था की एक समय का खाना नहीं मिलता था .तो मनोज सारु ने सोचा की मैंने तो ऐसा जीवन नहीं जीना है इस से बढकर कुछ करना है इन्होने जैसे तैसे बारहवी की पढाई पूरी की और इनका मन था btech में एडमिशन लेने का .क्योकि इनकी शुरू s ही रूचि गैजेट में रही और ये सोचते थे कंप्यूटर कैसे बनता है और कैसे काम करता है .

पहली कमाई 

फिर मनोज सारु ने एक छोटा सा लैपटॉप ख़रीदा पर अपने पैसो से नहीं बल्कि अपनी बहिन से पैसे उधार ले के ,इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर और मोबाइल से रिलेटेड चीजे सीखनी शुरू कर दी जैसे की कंप्यूटर में विंडो कैसे डालते है ,और वो भी अपने 2g नेटवर्क वाले फ़ोन के सहारे .इसके बाद इन्होने youtube पर एक चैनल बनाया जिसका नाम रखा मनोज सारु और उस पर टेक से रिलेटेड विडियो डालनी शुरू कर दी पर जल्द ही ये चैनल डिलीट हो गया .उसके बाद इन्होने एक न्यू चैनल बनाया टेक्नोलॉजी ज्ञान और उस पर विडियो डालनी शुरू कर दी फिर क्या था धीरे धीरे इनके सब्सक्राइबर लाखो में आ गए और आज ये youtube से काफी अच्छी कमी कर रहे है .

About Mohit Swami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *