विराट कोहली विश्व क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में से एक है जो मैदान पर जब भी उतरते हैं तब कोई ना कोई कारनामा करके आ जाते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले में पहले मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। लेकिन विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक है जो वापसी करना जानते हैं और यही वापसी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में दिखाई है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने पहले तो भारतीय पारी को शानदार तरीके से संभाला उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तरीके से रन बनाना शुरू किया। दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विराट कोहली 86 रन बनाकर नाबाद थे। आइए आपको बताते हैं कैसे दूसरे दिन के खेल की शुरूआत होने के बाद पहले ही सत्र में विराट कोहली ने शानदार तरीके से पारी खेलते हुए अपना कुल 76 वां शतक लगा दिया जिसकी तारीफ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी करते नजर आए।
विराट कोहली की बल्लेबाजी के आगे बेबस दिखे वेस्टइंडीज के गेंदबाज, बढ़ रहे हैं तेजी से दोहरे शतक की तरफ
विराट कोहली एक बार फिर से विश्व क्रिकेट पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह खिलाड़ी लगातार नए कीर्तिमान को अपने नाम पर कर रहा है और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही श्रृंखला में इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया है। विराट कोहली ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 180 गेंद खेली और चौका जड़कर उन्होंने शानदार शतक को पूरा किया जिसकी तारीफ विपक्षी दल के खिलाड़ी भी करते नजर आ रहे थे। पहले दिन जब भारतीय टीम ने लगातार अंतराल में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था तब ऐसा लग रहा था जैसे अब भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी। लेकिन आइए आपको बताते हैं दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कैसे अब विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारत की स्थिति बेहद मजबूत हो चुकी है।
विराट कोहली के शतक से मजबूत हुई भारत की स्थिति, स्कूल की तरफ बढ़ रही है भारतीय टीम
विराट कोहली इन दिनों लगातार कीर्तिमान बनाते हुए आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी का नजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में देखने को मिल रहा है। विराट कोहली अपनी शानदार पारी के अलावा अब भारतीय टीम को एक बड़े लक्ष्य की तरफ ले जाने को तत्पर नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उनका साथ दे रहे हैं रविंद्र जडेजा जो दूसरे छोर पर अर्धशतक बनाकर खड़े हुए हैं। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारतीय टीम चार विकेट पर 335 रन बना चुकी है और कोहली के चाहने वाले यह उम्मीद कर रहे होंगे कि यह खिलाड़ी एक और दोहरा शतक अपने नाम कर ले। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज इस मुकाबले में भी पहले मुकाबले की तरह बेबस नजर आ रहे हैं और इसका सारा श्रेय विराट कोहली को जाता है जिन्होंने वेस्टइंडीज को अपनी शतकीय पारी से पूरी तरह से मुकाबले से बाहर कर दिया है