सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी को महान खिलाड़ी का दर्जा दिया जाता है तो वह खिलाड़ी रहे हैं विराट कोहली। विराट कोहली ने जिस शानदार अंदाज में अपनी बल्लेबाजी का जलवा पिछले कुछ सालों में दिखाया है उसके जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों के दिलों को जीतने वाले विराट कोहली आज अपना 35वा जन्मदिन मना रहे हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाकर विराट कोहली ने यह साबित कर दिया है कि वर्तमान समय में उनके आसपास भी दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है। इस 49वे शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय मुकाबले में लगाए गए 49 शतक की बराबरी कर ली है। आइए आपको बताते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़े हुए एक रोचक कहानी के बारे में जिसके बारे में जानकर किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है कि विराट कोहली अपनी जिंदगी में ऐसी गलती भी कर सकते हैं।
विराट कोहली के जीवन की पहली कार थी टाटा सफारी, पाई पाई जोड़कर विराट ने लिया था इस कार को
विराट कोहली आज ऑडी और दूसरी बड़ी कार कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं। लेकिन एक समय में जब वह क्रिकेट में एक नया नाम थे तब उस समय उन्हें टाटा सफारी खरीदने का बहुत शौक था। विराट कोहली के मुताबिक टाटा सफारी एक ऐसी गाड़ी थी जिसके सामने कोई नहीं आना चाहता था और इसी वजह से वह इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बनाना चाहते थे। विराट कोहली ने बताया कि काफी मेहनत के बाद उन्होंने एक टाटा सफारी खरीदी थी और बड़े शानदार तरीके से वह उसमें सफर करते थे जिसमें उन्हें बहुत मजा आता था। आइए आपको बताते हैं इसी कार में उनके साथ ऐसी क्या बात हो गई थी जिसकी वजह से आज भी विराट कोहली की हंसी निकल जाती है।
विराट कोहली और उनके भाई से हुई थी ऐसी गलती डीजल की जगह भरवा लिया था पेट्रोल
विराट कोहली ने खुद कई मौकों पर यह कहा है कि जब उन्होंने अपने टाटा सफारी गाड़ी ली थी तब उससे वह हमेशा दूर के सफर को तय करना चाहते थे। विराट कोहली के मुताबिक टाटा सफारी उनकी ड्रीम कार थी और इसी वजह से वह हमेशा इसे चलाते रहते थे। लेकिन शुरुआत में जब विराट कोहली को इसकी ज्यादा समझ नहीं थी तब वह और उनके बड़े भाई विकास कार को लेकर एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने अपनी गाड़ी में डीजल की जगह पर पेट्रोल भरवा लिया था और पूरी तरह से टंकी फुल करवा ली थी। लेकिन बाद में जब उन्हें अंदाजा हुआ कि यह गाड़ी डीजल कार है तब उन्हें फिर से अपना टैंक साफ करवाना पड़ा था। विराट कोहली के मुताबिक इसकी वजह से उनकी कार में काफी खराबी आ गई थी और यह बात याद करके आज भी उनकी हंसी निकल जाती है। जिस किसी ने भी विराट कोहली के बारे में इस रोचक बात को जाना है तब सभी लोग उनकी मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस तरह की गलतियां शुरुआत में सबसे होती है।