उर्वेशी रौतेला बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री है जो कि आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में बनी हुई है और लोग भी इन्हें काफ़ी ज़्यादा पसंद करते हैं. उर्वेशी रौतेला आज जहाँ कही भी है सिर्फ़ अपनी मेहनत के कारण है जिसके चलते आज के समय में उर्वेशी को बच्चा-बच्चा जानता है. उर्वेशी रौतेला के अदाओं का हर को दीवाना है और आज की तारीख़ उर्वेशी रौतेला करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन हैं. उर्वेशी रौतेला इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में उर्वेशी रौतेला को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है जो कि यह है कि उर्वेशी रौतेला के साथ कल जो भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला हुआ था तो उस दौरान जब वह मैदान में मुक़ाबला देख रही थी तो उनके साथ बहुत ग़लत हो गया था जिसकी वजह से उर्वेशी इस समय काफ़ी दुखी है और आँसू बहा रही हैं. उर्वेशी ने अपना ये दुख अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ज़ाहिर किया. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि उर्वेशी के साथ बीच मैदान में क्या ग़लत हो गया.
उर्वेशी रौतेला के साथ हो गया कल बीच मैदान में ये ग़लत काम, पढ़ोगे यो लगेगा पता
उर्वेशी रौतेला आज पूरी दुनिया में भारत देश का नाम रोशन कर रही है. उर्वेशी रौतेला ने अपने जीवन में बहुत नाम कमाया है और उर्वेशी इसी के कारण आज किसी की भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उर्वेशी रौतेला के बॉलीवुड को कई सारी एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी है और लोगों के दिलों पर आज भी उर्वेशी अपनी अदाओं की बदौलत राज करती हैं. उर्वेशी रौतेला इस समय काफ़ी दुखी है और वह इस समय फुट-फुटकर आँसू बहा रही है ऐसा इसलिए क्योंकि कल जब उर्वेशी रौतेला अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला देखने गई थी तो उस दौरान जब मुक़ाबला चल रहा था तो उर्वेशी के साथ भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबले के दौरान काफ़ी ग़लत हो गया जिसके बाद इस समय उर्वेशी काफ़ी दुखी हैं. आपको बता दे कि कल मुक़ाबले के दौरान मैदान के पास उर्वेशी की एक बेश क़ीमती ग़ायब हो गई या बोल सकते है कि गुम गई जिसके कारण इस समय उर्वेशी रौतेला काफ़ी दुखी हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि उर्वेशी के साथ क्या ग़लत हो गया और उनकी क्या चीज़ गुम गई जिसके कारण वह इतनी दुखी हैं.
उर्वेशी रौतेला की खो गई ये बेश क़ीमती चीज, आप भी पढ़ोगे तो लगेगा पता
उर्वेशी रौतेला इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में उर्वेशी रौतेला को लेकर एक ख़बर आई है कि उर्वेशी रौतेला कल जब भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला देखने गई थी तो उस दौरान उर्वेशी रौतेला की एक बेहद क़ीमती चीज खो गई जिसके कारण उर्वेशी इस समय काफ़ी दुखी हैं. आपको बता दे कि उर्वेशी रौतेला का कल मुक़ाबले के दौरान सोने से बना हुआ 24 कैरेट गोल्ड का मोबाइल फ़ोन गुम गया या बोल सकते है कि खो गया. यह बात ख़ुद उर्वेशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताई है और कहा है कि अगर किसी को ये फ़ोन मिले तो वह उन्हें जरुए लौटा दे. यही कारण है कि इस समय अपने इस मोबाइल फ़ोन के कारण उर्वेशी रौतेला काफ़ी दुखी हैं.