ऑटोमोबाइल वाला मार्केट हमारे भारत देश में बहुत बड़ा हो चुका है जिसके चलते आज को तारीख़ में इस मार्केट में एक नहीं बल्कि कई गाड़ियाँ मोजूद है जो कि लोगों के दिलो को भा रही है या बोल सकते है कि उन्हें पसंद आ रही हैं. आपको बता दे कि हमारे देश में कुछ कम्पनी ऐसी है जिनकी गाड़ियाँ केवल नाम से ही बिक जाती है और इतना नहीं बल्कि इनकी गाड़ियाँ तो इतनी ज़्यादा बिक रही है कि 6-6 महीने की एडवांस बुकिंग हैं. इस सूची में टाटा मोटर्स और महिंद्रा का नाम सबसे ऊपर आता है जिनकी गाड़ियाँ नाम से इस ऑटोमोबाइल वाले मार्केट में बिक रही है. इसी बीच अभी हालही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है जो कि यह हैं कि मार्केट में एक तगड़ी suv गाड़ी आ चुकी हैं जिसकी अंदर फ़ीचर्स तो भर-पुर है और इतना ही नहीं बल्कि इस suv को मात्र 10 हज़ार में आप अपने नाम लिखवा सकते हैं. यही कारण हैं कि वर्तमान समय में मीडिया में इसी suv गाड़ी के चर्चे हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि ये कौनसी suv है जिसे आप मात्र 10 हज़ार में अपना बना सकते हैं.
सिर्फ़ 10 हज़ार देकर बना सकते है आप इस गाड़ी को अपना, पढ़ोगे तो लगेगा पता
जिस प्रकार हमारे देश में बॉलीवुड मीडिया में नई-नई खबरों के कारण चर्चा में बना हुआ रहता है ठीक उसी प्रकार ऑटोमोबाइल वाला मार्केट में हमेशा किसी ना किसी गाड़ी के कारण मीडिया में चर्चा बना हुआ रहता क्योंकि आज के समय में लोगों के सिर पर गाड़ियों का भूत सवार है जिसके चलते हर कोई चाहता है कि उसके पास एक गाड़ी हो. इसी बीच मार्केट में एक बहुत तगड़ी गाड़ी आई है जो कि एक suv गाड़ी है. इस गाड़ी के लिए कहा जा रहा है कि इसे आप मात्र 10 हज़ार रुपए देकर अपने नाम लिखवा सकते है जिसके चलते इस गाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं कि ये कौनसी suv गाड़ी है जिसे आप सिर्फ़ 10 हज़ार रुपये देकर अपने नाम लिखवा सकते हैं. इस suv गाड़ी के बारे में बताए तो इसे टाटा मोटर्स कंपनी ने निकाला है जिसका नाम टाटा पंच है जिसे कि आप मात्र 10 हज़ार रुपए देकर अपने नाम लिखवा सकते है. यही कारण है कि टाटा पंच के इस समय हर जगह चर्चे है. आगे आपको इस लेख में बताते है कि कैसे आप मात्र 10 हज़ार में टाटा पंच को अपने नाम लिखवा सकते हैं.
टाटा की पंच को लिखवा सकते है ऐसे मात्र 10 हज़ार में अपने नाम, ये है पूरी ख़बर
टाटा पंच गाड़ी एक बहुत अच्छी मिनी suv गाड़ी है जिसे टाटा ने ख़ासकर की मिडिल क्लास लोगों के लिए निकाली है जो कि अपने छोटे से परिवार को बैठाकर इस गाड़ी के अंदर गुमा सके और इसे अपना बना सके. यही कारण है कि टाटा मोटर्स कंपनी की यह गाड़ी खूब बिक रही है और लोग भी इसे ख़रीदना पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है जो कि यह है कि टाटा मोटर्स अपनी इस पंच गाड़ी को मात्र 10 हज़ार रुपए में अपने नाम लिखवा के मौक़ा दे रहे है वो ऐसे कि टाटा ने अपनी इस पंच गाड़ी का बुकिंग अमाउंट मात्र 10 हज़ार रुपए रखा है जिसे देकर आप इस गाड़ी को अपने नाम लिखवा सकते हैं. बात करे इस गाड़ी की कुल क़ीमत की तो वह मात्र 6-7 लाख रुपए है जिसके चलते आप सिर्फ़ 1.5-2 लाख तक का डाउनपेमेंट देकर और बाक़ी की रक़म की आसान किश्ते बँधवा कर इस गाड़ी को अपने घर ला सकते है. इसी के साथ-साथ माना जा रहा है कि दिवाली पर जो इस गाड़ी पर ऑफर निकलेगा उसके दौरान भी इसकी क़ीमत कम हो सकती हैं.