मारुति एक बहुत बड़ी कंपनी है जो कि आज से नहीं बल्कि पिछले काफ़ी सालों से इस ऑटोमोबाइल के मार्केट में है और एक से बढ़कर एक गाड़ियाँ निकालती हुई आ रही हैं. मारुति के बारे में बताए तो इसकी गाड़ियों पर भी लोग आँखें बंद करके भरोसा करते है. यही कारण है कि आज भी मारुति की गाड़ियाँ खूब बिकती है लेकिन इसी बीच अभी हालही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. इस बड़ी ख़बर के बारे में बताए तो वह यह है कि मारुति की Alto गाड़ी को धोबी पछाड़ देने के लिए टाटा मोटर्स की ये नई Nano आ गई है जो कि बिजली से चार्ज होती हैं. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो टाटा ने मारुति की Alto की बिक्री कम करने के लिए अपनी Nano को ईवी वेरिएंट में निकाल दिया है जिसके चलते वर्तमान समय में इस पूरे देश में इसी की बातें हो रही हैं. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि टाटा की इस नई Nano ने किस प्रकार मारुति की Alto एमके धोबी पछाड़ दे दिया हैं.
मारुति की कर दी है टाटा की नई Nano ने छुट्टी, होगा अब इसका ही पूरे मार्केट में राज
मारुति एक नामी कंपनी है जिसकी काफ़ी सारी एक से एक गाड़ियाँ आज भी मार्केट में चल रही है और लोग उन्हें खूब ख़रीद रहे है या बोल सकते है कि मारुति की गाड़ियाँ आज भी मार्केट में धड़ा-धड़ बिक रही हैं. मारुति की Alto से लेकर स्विफ्ट तक सभी गाड़ियाँ खूब चलाती है लेकिन अब मारुति की Alto की बिक्री कम करने के लिए और उसकी इस ऑटोमोबाइल के मार्केट से छुट्टी करने के लिए टाटा मोटर्स ने एक तगड़ी चाल चल दी हैं. टाटा मोटर्स ने इस ऑटोमोबाइल के मार्केट में एक तगड़ी गाड़ी निकाल दी है जिसका नाम Nano है जो कि अब टाटा ने एक नए अवतार में निकाल दी है जिसके चलते इस समय पूरे देश भर में इसी की बातें ही रही हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी नई Nano को ईवी वाले वेरिएंट में निकाला है. अगर सीधे शब्दो में बोला जाए तो टाटा की नई Nano अब बिजली से चलने वाली हैं. इसी के चलते वर्तमान समय में पूरे देश भर में इसी की बातें हो रही है और सब जगह इसी के चर्चे हैं. टाटा की नई Nano अब Alto जितनी क़ीमत में ही मार्केट में मिलेगी जिसके चलते लोग अब आल्टो को छोड़ उसी की क़ीमत में बिजली से चलने वाली ये Nano ख़रीदगें. आगे आपको आर्टिकल में इस नई Nano के फ़ीचर्स के बारे में बताते हैं.
टाटा ने दिए है अपनी नई Nano में ये सभी फ़ीचर्स, आप भी पढ़ोगे तो लगेगा पता
Nano गाड़ी जब पहली बार मार्केट में आई थी तो खूब बिकी थी और लोगों ने भी इस गाड़ी को बहुत ही ज़्यादा मात्रा में ख़रीदा था क्योंकि टाटा की ये Nano सिर्फ़ 1-2 लाख रुपए में मिल रही थी लेकिन फिर बीच में ये कम्पनी बन हो गई. आपको बता दे कि टाटा ने ऐन वापिस अपनी इस Nano को निकालने कि तैयारी कर ली है लेकिन अब की बार ये Nano ईवी वाले वेरिएंट में आएगी जिसके चलते यह Nano ईवी वेरिएंट की सबसे सस्ती गाड़ी बन जाएगी. बताया जा रहा है कि टाटा की यह नई Nano एक बार चार्ज करते ही 300km तक आसानी से चलेगी.