बॉलीवुड में बहुत सारे ऐसे अभिनेता है जो कि अपना पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड रखते है जो कि हमेशा उनके साथ रहता हैं. बॉलीवुड के अभिनेता ही नहीं बल्कि अभिनेत्रियाँ भी अपना पर्सनल बॉडीगार्ड रखती है जिसके लिए वह उसे महीने के लाखों-करोड़ों रुपए देती है. हमारे भारत देश में जब भी बॉडीगार्ड की बात करी जाती है तो उस सूची में सबसे ऊपर नाम सलमान ख़ान बॉडीगार्ड का आता है जो कि ओर कोई नहीं बल्कि शेरा है जो कि आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से सलमान ख़ान के साथ है और उनकी रक्षा करता हुआ आ रहा हैं. सलमान ख़ान अपने बॉडीगार्ड शेरा को हमेशा अपने साथ रखते है और शेरा को सलमान ख़ान अपना बॉडीगार्ड नहीं बल्कि अपना छोटा भाई मानते हैं और हमेशा उसे खुश रखते हैं. आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में माध्यम से सलमान ख़ान की नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड शेरा की सम्पति के बारे में बतायेगे कि वह किस तरह अपनी ज़िंदगी जीते हैं.
सलमान ख़ान देते है अपने बॉडीगार्ड शेरा को इतनी तनख़्वाह, पढ़ोगे तो लगेगा पता
सलमान ख़ान एक बड़े और महान सुपरस्टार है जिन्हें आज पूरी दुनिया जानती है और इनके नाम का डंका आज के समय में पूरी दुनिया में बजता हैं. सलमान ख़ान वर्तमान समय में जो कुछ भी है सिर्फ़ अपनी मेहनत की वजह से ही है जिसके चलते आज सलमान ख़ान को दुनिया के कौने-कौने में लोग जानते हैं. सलमान ख़ान इस समय मीडिया में ख़ुद की वजह से नहीं बल्कि अपनी सम्पति के कारण काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में सलमान ख़ान को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है जो कि यह है कि सलमान ख़ान अपने बॉडीगार्ड शेरा को महीने के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए देते है और इतना ही भी बल्कि शेरा को अपने ख़ुद से भाई के जैसा मानते है जिसके चलते एक बार तो ख़ुद सलमान ख़ान ने यह बात बोली थी कि शेरा मेरा बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि मेरे परिवार का सदस्य है. बात करे तनख़्वाह की तो सलमान ख़ान अपने इस शेरा को महीने के लगभग 20 लाख रुपए देते है और इसके अलावा सलमान ख़ान शेरा को वो हर एक चीज़ देते है जिसकी उन्हें ज़रूरत हैं. आगे आपको लेख में बताते है कि सलमान ख़ान कैसा शेरा के साथ व्यवहार रखते है.
सलमान ख़ान रखते है शेरा का पूरा ध्यान, दे रखी है शेरा की ये सभी चीज़
सलमान ख़ान अपने बॉडीगार्ड शेरा को बिल्कुल अपने भाई के जैसा मानते हैं. आपको बता दे कि सलमान ख़ान अपने भाई जैसे शेरा का पूरा ध्यान रखते है ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान ख़ान ने शेरा को रहने के लिए आलीशान घर, घूमने के लिए आलीशान गाड़ी और शेरा के पूरे परिवार की ज़िम्मेदार ख़ुद के कंधों पर उठा रखी है. इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि शेरा का सलमान ख़ान कितना ध्यान रखते है और आपको बता दे कि ख़ुद शेरा भी सलमान ख़ान को अपना बड़ा भाई मानते है. यही कारण है कि शेरा आज भी इतने सालो से साल सलमान ख़ान के साथ है और हमेशा उनके पीछे बिल्कुल साहे की तरह बनकर रहते हैं.