सैफ अली खान का आज बॉलीवुड की दुनिया में एक तरफा नाम चलता है. सैफ अली खान काफी मशहूर अभिनेता है जिन्हे लेकर सुर्खियों की कोई कमी नहीं है. सैफ अली खान आज तक अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए रहे है. सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी लेकिन शादी के 14 साल बाद 2004 में अलग भी हो गए. उस समय उनके बच्चे भी थे. सैफ अली खान और अमृता सिंह रिश्ता तोड़ने के बाद अलग हो चुके थे मगर बच्चो की वजह से वे आज तक पूरी तरह अलग नहीं हो पाए है और अभी भी अपने बच्चो को माता पिता दोनों का भरपूर प्यार दे रहे है. सैफ अली खान की पहली शादी से सारा अली खान और इब्राहम अली खान दो बच्चे है. आज सैफ अली खान करीना कपूर से शादी करके उन्हें भी दो बच्चो को माँ बना चुके है और अपने सभी बच्चो को भरपूर प्यार देते है. बॉलीवुड में और भी कई सितारे ऐसे है जो किसी समय पर अच्छी जोड़ियों में शुमार करते थे मगर कई सालो बाद वे अलग हो गए और आज बच्चो की वजह से साथ खड़े दिखाई देते है. आइये आगे के आर्टिकल में सभी के नाम बताते है.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान आज भी दिखाई देते है साथ, करते है अपने बच्चो से बेहद प्यार
ऋतिक रोशन को आज हम सभी जानते है जिन्होंने बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्मे दी है और लोगो को अपना दीवाना बनाया है. ऋतिक रोशन फ़िल्मी दुनिया की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी नाम कमा चुके है. ऋतिक रोशन आज अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिश्ते में है लेकिन वह पहले अपनी पत्नी सुजैन खान से अलग हो चुके है और शादी तोड़ चुके है. दोनों अपने कई सालो का रिश्ता तोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके है. ऋतिक रोशन और उनकी पहली पत्नी सुजैन खान के दो बेटे है वे दोनों जुड़वाँ है. आज ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग होते हुए भी अपने दोनों बच्चो को को-पेरेंटिंग दे रहे है और अपने बच्चो को किसी चीज़ की कोई कमी नहीं होने दे रहे. सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान से लेकर आमिर खान तक अपने बच्चो को को-पेरेंटिंग के जरिये बेहद प्यार दे रहे है. आइये आगे आपको इन सभी की निजी जिंदगी और बच्चो के बारे में बताते है.

अरबाज खान से लेकर आमिर खान तक कर रहे अपने बच्चो को इस तरह प्यार, हो चुके अपनी पहली पत्नी से अलग
अरबाज खान को आज सभी जानते है जो सलमान खान के भाई भी है. अरबाज खान और मलाइका अरोरा सालो पहले पति पत्नी हुआ करते थे लेकिन अब वह अपनी शादी तोड़ चुके है और अलग रहते है लेकिन फिर भी वह आज भी मिडिया के सामने कई बार साथ देखे गए है इसकी वजह उनका बेटा अरहान खान है. अरबाज खान और मलाइका अपने बेटे को अलग होने के बावजूद बेहद प्यार देते है और उसके लिए हर जगह खड़े दिखाई देते है. सलमान खान के दूसरे भाई सोहेल खान का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सोहेल खान ने भी सिमा सचदेव से अपनी 24 साल की शादी तोड़ दी थी और अब अपने दोनों बेटो को अलग रहकर को-पेरेंटिंग दे रहे है. अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया 20 साल की शादी तोड़कर अपनी बेटियों की परवरिश कर रहे है. आमिर खान और रीना दत्ता 15 साल की शादी से अलग होकर भी अपने दोनों बच्चो की वजह से कई बार साथ देखे गए है. आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी हालही में अलग हो चुके है और दोनों का एक बेटा आजाद भी है जिसको आमिर और किरण अब को-पेरेंटिंग से प्यार कर रहे है.