Rolls Royce एक ऐसी कंपनी है जिससे लक्ज़री और आलीशान गाड़ी कोई ओर कम्पनी नहीं बनाती हैं. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो लक्ज़री सेगमेंट वाली गाड़ियों के मार्केट के ऊपर Rolls Royce का ही राज हैं. आपको बता दे कि वर्तमान समय में Rolls Royce कम्पनी मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में एक ख़बर सामने आई है जो कि यह है कि Rolls Royce ने अब अपनी एक इलेक्ट्रिक कार भी निकाल दी है जिसकी क़ीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं. Rolls Royce की ये को नई इलेक्ट्रिक गाड़ी जो कि अब मार्केट में आ चुकी ही उसका नाम Rolls Royce Spectre है जो कि एक बेहद ही तगड़ी और धाँसू गाड़ी हैं. इस गाड़ी के अंदर फ़ीचर्स की कोई भी कमी नहीं हैं. इस गाड़ी के लिए कहा जा रहा है कि ये तो मिनटो में पूरी चार्ज हो जाएगी. आगे आपको आर्टिकल में Rolls Royce की जेसी नई Spectre नाम की गाड़ी के फ़ीचर्स सब कुछ बताते हैं.
Rolls Royce ने निकाली spectre नाम की अपनी ये नई इलेक्ट्रिक कार, ये है इसके फ़ीचर्स
Rolls Royce कम्पनी का नाम आज के समय में भारत का हर एक अमीर से अमीर जानता है क्योंकि एक अमीर आदमी का भी यही सपना होता है कि उसके पास Rolls Royce गाड़ी हो. जब भी लक्ज़री गाड़ियों की बात होती है तो उस सूची में Rolls Royce गाड़ी का नाम सबसे ऊपर आता हैं. वर्तमान समय में Rolls Royce कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि Rolls Royce की इस नई इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में आते संग ही सभी अमीर लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया है. इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम Rolls Royce spectre है जिसके अंदर फ़ीचर्स तो भरपूर है. आपको बता दे कि इस गाड़ी के अंदर इतना दमदार इंजन दिया है Rolls Royce ने कि यह गाड़ी सिर्फ़ 4 सेकंड में ही 0-100 की स्पीड तय कर लेगी. वही बात करे बैटरी कि तो यह गाड़ी आरसी बार चार्ज होते ही लगभग 500 से भी ज़्यादा किलोमीटर तक चलेगी और इसी के साथ Rolls Royce के फ़ास्ट चार्जिंग की बदौलत यह गाड़ी सिर्फ़ 9 मिनट में लगभग 100km जितनी तो चार्ज कर देती है. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि ये गाड़ी भारत में किसने ख़रीद ली है और इसकी क़ीमत कितनी हैं.
Rolls Royce spectre को ख़रीदा इस शक्स ने, क़ीमत है इसकी कुल इतनी
Rolls Royce कम्पनी इस समय मीडिया में अपनी नई spectre नाम की इलेक्ट्रिक कार के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर Rolls Royce ने फ़ीचर्स हर एक चीज़ भरपूर दी हैं. बात करे क़ीमत कि तो इस नई Rolls Royce spectre की क़ीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जा रहा हैं. कुछ आंतरिक सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि इस गाड़ी को चेन्नई में रहने वाले एक व्यापारी ने ख़रीदी है. यानी कि अम्बानी से भी पहले इस शक्स ने Rolls Royce की ये सबसे नई गाड़ी ख़रीद ली है जो कि बहुत हो तगड़ी हैं.