रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 14 अक्टूबर से करने जा रही है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा और यह विश्व कप भारतीय टीम की मेजबानी में खेला जा रहा है जिसकी वजह से ही भारत इस विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2011 के बाद से जो विश्वकप का सूखा भारतीय टीम के लिए हो रहा है उसे इस साल रोहित शर्मा की टीम समाप्त करने की। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली एक बार फिर से शानदार लय में आ चुके हैं और दूसरे खिलाड़ियों के तालमेल के साथ भारतीय टीम इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर सकती है। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो सामने आ गई है जिसे देखकर अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों की हालत खराब हो रही है और लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत की राह विश्वकप में आसान नहीं रहने वाली है।
रोहित शर्मा के लिए अब मुश्किल हो गई है विश्व कप की डगर, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी की हुई वापसी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। लेकिन हाल ही में अब ऐसे खिलाड़ी की अभ्यास सत्र की वीडियो सामने आई है जिसे देखते ही सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों की हालत भी खराब हो गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में केन विलियमसन के अभ्यास की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह अभ्यास सत्र में अपना पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। केन विलियमसन के बारे में आपको बता दें कि वह आईपीएल के बाद से ही बाहर हैं और उनके बारे में यह बात कही जा रही है कि वह विश्व कप से बाहर रह सकते हैं लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे उनकी वापसी से अब भारतीय टीम के विश्वकप जीतने का सपना टूट सकता है।
केन विलियमसन की वापसी से भारत की राह हो जाएगी मुश्किल, अकेला ही भारत के लिए काफी है यह खिलाड़ी
भारतीय टीम जब भी आईसीसी के टूर्नामेंट में उतरती है तब इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी राह बहुत मुश्किल हो जाती है। चाहे वह 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला हो या फिर कोई टी20 का विश्व कप का। उसके सामने न्यूजीलैंड की टीम खड़ी हो जाती है और न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से केन विलियमसन सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। केन विलियमसन का औसत भारत के खिलाफ विश्व कप में 50 के ऊपर हो जाता है और यही वजह रही है कि अब जब केन विलियमसन ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है तब भारतीय टीम की हालत खराब बताई जा रही है। अगर केन विलियमसन पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं तब ऐसे में रोहित शर्मा और उनके गेंदबाजों की हालत खराब होने जा रही है। अब देखना यह है कि केन विलियमसन किस तरह से मेहनत करके इस विश्वकप में वापसी करते हैं क्योंकि अगर वाकई में वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तब भारत के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो जाएगी।