रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को भी द्विपक्षीय श्रृंखला में मात दे दी है। विश्व कप से पहले यह श्रृंखला बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारतीय टीम अपनी तैयारियों का जायजा आखरी बार लेना चाहती थी। दक्षिण अफ्रीका को बहुत ही आसानी से भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में सीरीज हरा दिया है और अब भारतीय टीम अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी जहां 23 अक्टूबर को उनकी पहली भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होने जा रही है। हालांकि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद आसानी से जीत दर्ज कर ली लेकिन रोहित शर्मा इस सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भी एक ऐसे खिलाड़ी को विश्व कप में मौका नहीं देंगे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद महंगा साबित हुआ है। आइए बताते हैं किस खिलाड़ी को जीत के बाद भी रोहित शर्मा अपनी टीम से बाहर कर देंगे।

रोहित शर्मा अपने इस गेंदबाज से हो गए हैं परेशान, लुटा रहा है दोनों हाथों से रन
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में आसानी से 16 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने 237 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 221 रन बनाए। रोहित शर्मा पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि आने वाले विश्वकप में उन्हें अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी से डर लग रहा है क्योंकि कुछ गेंदबाज लगातार महंगे साबित रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद भी रोहित इस गेंदबाज को विश्व कप से बाहर कर देंगे.
विराट कोहली का है यह गेंदबाज पसंदीदा खिलाड़ी, दूसरे मुकाबले में भी दिए इतने रन कि रोहित हो गए परेशान
विराट कोहली की कप्तानी में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें वह अपनी कप्तानी में लगातार मौके देते थे और वही खिलाड़ी आजकल रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेल रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में इतना औसत रहा है कि रोहित शर्मा उन्हें विश्वकप खिलाए बिना ही बाहर कर सकते हैं। दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पिछले कुछ समय में बेहद महंगे साबित हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने चार ओवरों में खूब रन लुटाए है जिसके कारण रोहित शर्मा मैदान पर कई बार अपना गुस्सा जाहिर भी करते नजर आ रहे थे। रोहित शर्मा भी यह बात जानते हैं कि विश्वकप में हर्षल पटेल को अगर वह मौका देते हैं तो यह उनके लिए भारी साबित हो सकता है और इसी वजह से यह बातें सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली श्रृंखला में जीत के बाद भी रोहित शर्मा हर्षल पटेल को विश्व कप से बाहर कर सकते हैं