रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी लेकिन आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए थे लेकिन यह बदलाव भारतीय टीम के पक्ष में बिल्कुल साबित नहीं हुए और इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम यह मुकाबला 49 रनों से गंवा बैठी। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के बाहर बिठाया था और जैसे ही रोहित शर्मा ने यह घोषणा की थी कि यह खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं खेलेगा तब कई लोग रोहित शर्मा की आलोचना करने लगे थे क्योंकि विश्वकप के पहले भारतीय टीम में यह खिलाड़ी हर हालत में होना चाहिए था। आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किस खिलाड़ी को बाहर करके एक बहुत बड़ी गलती कर दी जो अब वह विश्वकप के मुकाबले में बिल्कुल नहीं करेंगे.
रोहित शर्मा को महंगा पड़ गया है अपने इस बड़े खिलाड़ी को मुकाबले के बाहर बिठाना, ये है वजह
रोहित शर्मा आमतौर पर ऐसे कप्तान के रूप में पहचाने जाते हैं जो ज्यादा बदलाव अपनी टीम में नहीं करते लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में ही श्रृंखला जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिया। खुद रोहित शर्मा ने बताया कि वह यह बदलाव इस वजह से कर रहे हैं ताकि वह अपने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को आजमा सके जो विश्व कप में शामिल है लेकिन विराट कोहली के ना रहने से भारतीय टीम का वह हश्र हुआ जिसकी रोहित शर्मा ने कल्पना भी नहीं की थी। आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा क्यों अब विराट कोहली को कभी भी टीम से बाहर नहीं करेंगे.
रोहित को पड़ गया कोहली को बाहर बिठाना भारी, अब विश्व कप में नहीं दोहराएंगे यह गलती
विराट कोहली एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन चुके हैं और एक बार फिर से वह उसी लय को प्राप्त कर चुके हैं जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं लेकिन रोहित शर्मा ने उनके साथ श्रेयस अय्यर को बदलकर तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतार दिया लेकिन इसका नतीजा यह रहा कि विराट कोहली के ना रहने से भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और भारतीय टीम 227 रनों के लक्ष्य के जवाब में 178 रनों पर ही सिमट गई। रोहित शर्मा भी यह जानते हैं कि विराट कोहली इस सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और इसी वजह से भारतीय टीम का यह हश्र देखकर उन्होंने मन बना लिया होगा कि विश्वकप में वह विराट कोहली की जगह में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करेंगे और विराट कोहली को वह तीसरे नंबर पर लगातार मौके देते रहेंगे।