Breaking News
Home / खबरे / रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक ही सुर में बांधे सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ों के पुल, बोले अकेला ही सामने वाली टीम के लिए काफ़ी

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक ही सुर में बांधे सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ों के पुल, बोले अकेला ही सामने वाली टीम के लिए काफ़ी

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जबसे विश्व कप खेलने पहुंची है तब उन्हें सूर्यकुमार यादव के रूप में एक ऐसा बल्लेबाज मिल चुका है जो किसी भी परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए शानदार तरीके से रन बनाता हुआ नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव हर मैदान पर अपने अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने दिखाई है उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम इस विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। जिंबाब्वे के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह से 61 रनों की पारी खेली उसको देखने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक सुर में एक ऐसी बात कह दी जिसको सुनकर सूर्य कुमार यादव भी खुश हो गए हैं। आइए बताते हैं रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने जिंबाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद सूर्य कुमार यादव की तारीफ में कौन सी बात कही है.

सूर्य कुमार यादव बन गए हैं रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने दी यह उपाधि

सूर्य कुमार यादव ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जिस तरह की शानदार बल्लेबाजी की है उसको देख कर लिया कहना गलत नहीं होगा कि वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी बल्लेबाजी की शैली लोगों को खूब प्रभावित कर रही है और वह बहुत ही निडरता के साथ बल्लेबाजी करते हैं जिस वजह से वह और भी शानदार बल्लेबाज माने जा रहे हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ भले ही भारतीय टीम का मुकाबला बस औपचारिकतावश हो लेकिन उसके बाद भी सूर्य कुमार यादव ने जिंबाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और आइए बताते हैं मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव की तारीफ में कौन सी बात कही.

रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ में कहीं यह बात, मैदान पर उतरते ही सूर्या के हो जाता है ऐसा माहौल

रोहित शर्मा आमतौर पर एक ऐसे कप्तान के रूप में पहचाने जाते हैं जो अपने साथी खिलाड़ी हो कि ज्यादा प्रशंसा करते नजर नहीं आते हैं। लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में जो कारनामा कर दिखाया है उसको देखने के बाद रोहित शर्मा भी उनके मुरीद हो गए हैं और उन्होंने मुकाबले के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्य कुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके ऊपर उन्हें खुद से ज्यादा भरोसा है। रोहित शर्मा ने बताया कि जब सूर्यकुमार यादव मैदान में उतर जाते हैं तब पवेलियन में बैठे खिलाड़ियों का हौसला बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि सभी लोगों को यकीन होता है कि सूर्यकुमार यादव यहां से आउट नहीं होंगे और लगातार रन बनाएंगे। रोहित शर्मा के इस बात में सुर मिलाते हुए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी यही बात दोहराई और कहा कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का इस समय सबसे शानदार खिलाड़ी है।

About Nihit Mathur

Nihit has many years experience in writing articles he mostly convered partinent departments at thegyantv. com. He has an excellent knowledge in creative content .He use the mini hastages to define a particular topic.He is the diligent writer in our team.Apart from this he like to gain his knowledge in fashion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *