महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत रही है जो ना सिर्फ मैदान पर तेजी से रन बनाए बल्कि अच्छे तरीके से विकेटकीपिंग का जिम्मा भी उठाए। धोनी के बाद भारतीय टीम में कई ऐसे विकेटकीपर को आजमाया जा चुका है लेकिन उन सभी खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर ऋषभ पंत एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दुनिया को यह बता दिया था कि वह धोनी का स्थान लेने के लिए आ चुके हैं। पिछले साल इस खिलाड़ी के साथ ऐसी गलत बात हुई थी की उनके क्रिकेट करियर पर विराम लग गया था। लेकिन हाल ही में अब बीसीसीआई की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर ऋषभ पंत के चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं। आइए आपको बताते हैं ऋषभ पंत को लेकर वह कौन सी खुशखबरी सामने आ गई है जिसकी वजह से सभी लोग बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत को लेकर खुद भारतीय बोर्ड ने दी है जानकारी, उर्वशी रौतेला का दिल भी हो गया होगा खुश
ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत में जब भर्ती हो गए थे तब सबको ऐसा लग रहा था जैसे उनका क्रिकेट करियर अब समाप्त हो चुका है। यही नहीं उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम को विदेशों में उनकी कमी सबसे ज्यादा खल रही थी क्योंकि वह विदेशों में शानदार बल्लेबाजी करते थे। लेकिन अब ऋषभ पंत वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्रों ने दी है। बीसीसीआई के अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि ऋषभ पंत की हालत में तेजी से सुधार देखा जा रहा है और वह अभ्यास सत्र में पहुंच चुके हैं। आइए आपको बताते हैं वहां पर जाने के बाद ऋषभ पंत ने आखिर ऐसा क्या किया है जिसे देखकर उनके चाहने वाले खुश हो गए हैं।
ऋषभ पंत के चाहने वाले अब बांट रहे हैं मिठाई, अभ्यास करते नजर आ रहे हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत के बारे में सबको ऐसा लग रहा था जैसे उनका क्रिकेट करियर अब समाप्त हो चुका है। लेकिन अब जो नई खबर उनके सेहत को लेकर आई है उसकी वजह से सभी लोग बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक ऋषभ पंत अब काफी ठीक हो चुके हैं और वह अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग का अभ्यास भी यह खिलाड़ी का नजर आ रहा है जिस की कुछ खूबसूरत झलकियां भी लोगों को देखने को मिली है। ऋषभ पंत की इन तस्वीरों और इस बयान को सुनने के बाद लोगों को उम्मीद है कि अगर ऋषभ पंत इसी तरह से मेहनत करते रहे तब 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप में उनकी जगह बन सकती है। क्योंकि अगर ऋषभ पंत भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के लिए यह बहुत ही राहत भरी खबर होगी।