रेखा बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है जो 60 वर्ष की उम्र को पार करने के बाद भी आज तक कुंवारी है। इसी वजह से रेखा के नाम की चर्चा हर दूसरे दिन होती रहती है। हालांकि इस अभिनेत्री का नाम कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ जोड़ा जा चुका है। जिनमें अमिताभ बच्चन सबसे ऊपर शामिल होते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का संबंध लंबे समय तक रहा था और हर किसी का यही मानना था कि रेखा अमिताभ बच्चन को हद से ज्यादा चाहती है और उनके बिना वह कभी नहीं रह पाएगी। यही वजह थी कि जया बच्चन से शादी के बाद भी रेखा उनसे मुलाकात करती रहती थी। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में अब इस बात की जानकारी सबके सामने आ गई है कि रेखा कभी भी अमिताभ बच्चन से प्यार नहीं करती थी बल्कि उनकी जिंदगी में कोई और शख्स था।
अमिताभ बच्चन से ज्यादा इस शख्स को चाहती थी रेखा, सामने आ गई पूरी सच्चाई
रेखा का नाम जब भी लोगों के जेहन में आता है तब सबसे पहले अमिताभ बच्चन के बारे में ही लोग सोचते नजर आते हैं। दरअसल सबको ऐसा लगता है जैसे रेखा अमिताभ बच्चन को ही सबसे ज्यादा चाहती थी लेकिन आपको बता दें कि रेखा कि जिंदगी में अमिताभ बच्चन के अलावा भी एक ऐसी शख्सियत मौजूद थी जिसे वह हद से ज्यादा आज भी चाहती है। आपको बता दें कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि फरजाना है जो बिल्कुल साए की तरह रेखा के आगे पीछे मौजूद रहती है। फरजाना कोई और नहीं बल्कि रेखा कि सेक्रेटरी है जो रेखा के साथ पिछले 30 सालों से भी अधिक समय से मौजूद है। आइए आपको बताते हैं कैसे अब इस बात की सच्चाई सबके सामने आ गई है कि रेखा का फरजाना के साथ बहुत करीबी वाला रिश्ता है।
रेखा अपने ही सेक्रेटरी के साथ बनाती है संबंध, सामने आ गई रेखा की यह सच्चाई
रेखा बॉलीवुड की ऐसी सदाबहार अभिनेत्री है जिनके बारे में लोगों का यही मानना है कि वह आज तक कुंवारी है। लेकिन हाल ही में अब रेखा का उनकी ही सेक्रेटरी के साथ रिश्ते की ऐसी सच्चाई पता चल गई है जिसे सुनकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि रेखा अमिताभ बच्चन से दिखावे के लिए प्यार करती थी लेकिन सच्चा प्यार रेखा को अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ था। हाल ही में यासिर यासमीन की किताब में यह दावा किया गया है कि रेखा अपने बंद कमरे में सिर्फ अपनी सेक्रेटरी को ही आने की इजाजत देती है और यही नहीं वह जहां कहीं भी जाती है तब इस दौरान उनकी सेक्रेटरी उनके साथ मौजूद होती है। यही वजह है कि रेखा ने आज तक शादी नहीं की और फरजाना के साथ वह शानदार तरीके से अपना रिश्ता चलाती रही। जिस किसी ने भी रेखा के बारे में इस सच्चाई को जाना है उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है लेकिन कहीं ना कहीं इस बात में थोड़ी सच्चाई जरूर है।