Redmi एक ऐसी कंपनी है जो कि स्मार्टफ़ोन के मार्केट में पिछले कई सालों से सस्ते-सुंदर और टिकाऊ फ़ोन निकालती आ रही है जो कि एक मिडिल क्लास और ग़रीब आदमी ख़रीदता है. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो Redmi कम क़ीमत में अच्छे फ़ोन मार्केट में बेच रही है जिसके कारण आज Redmi लोगों की सबसे भरोसेमंद कंपनी में से एक हैं. वही अगर आपको बता दे कि ऐपल का Iphone खरदीने हर एक मिडिल क्लास और ग़रीब आदमी का सपना होता है जिसे वह पूरा करने की चाह रखता है और आज के समय में बच्चा-बच्चा Iphone का फ़ोन चलाना चाहता हैं. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो Iphone ख़रीदना और उसे चलाना हर एक ग़रीब और मिडिल क्लास का सपना होता है जिसे सिर्फ़ कुछ गिने-चुने लोग ही पूरा कर पाते है क्योंकि Iphone की क़ीमत आज आसमान छू रही हैं. इसी बीच एक बड़ी बात सामने आई है कि Redmi जैसा सस्ता फ़ोन ख़रीदने वाले भी अब Iphone ख़रीद सकेगे. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि आख़िर ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि Redmi वाले भी Iphone ख़रीद सकेगे.
Redmi का फ़ोन ख़रीदने वाले अब लेगे Iphone, ये है वजह
आज के समय में पूरे भारत देश में शायद ही कोई ऐसा शक्स होगा जो कि ऐपल का Iphone ख़रीदने की चाह नहीं रखता होगा या बोल सकते है उसका Iphone ख़रीदने का सपना नहीं होगा ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में बच्चा-बच्चा यही चाहता है कि उसके पास एक Iphone हो. ऐपल का Iphone ख़रीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि Iphone की क़ीमत काफ़ी ज़्याद होती है जिसे हर कोई आम आदमी नहीं ख़रीद सकता है जिसके चलते बहुत सारे लोगों के सपने चूर-चूर हो जाते हैं. वर्तमान समय में Iphone ख़रीदने की चाह रखने वाले सभी लोगों के लिए एक ख़ुशियों की सौग़ात आई है जो कि यह है कि Iphone अब काफ़ी सस्ते में मिल रहा है और इतना ही नहीं बल्कि अब जो लोग पहले Redmi का सस्ता फ़ोन ख़रीदते थे वह अब उसी क़ीमत में Iphone ख़रीद सकेगे. यही कारण है कि वर्तमान समय में पूरे देश में इसी में चर्चे हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि कैसे अब Iphone इतने सस्ते में मिल रहा हैं.
Iphone की क़ीमत हो गई है बेहद कम, Redmi चलाने वाले भी वाले भी अब ख़रीद सकेगे Iphone
Iphone ख़रीदना हर किसी का सपना होता है जिसे आज के समय में हर कोई साकार करना चाहता है लेकिन Iphone की क़ीमत इतनी ज़्यादा है कि बहुत कम मिडिल क्लास लोग इस फ़ोन को ख़रीद पाते है और बचे हुए लोग Redmi और ओपो जैसे सस्ते, सुंदर और टिकाऊ फ़ोन ख़रीदते है. इसी बीच ख़बर आज है कि सस्ते फ़ोन ख़रीदने वाले भज अब ऐपल का Iphone ख़रीद सकेगे ऐसा इसलिए क्योंकि Iphone 15 के मार्केट में आने से अब Iphone 13 और Iphone 13 की क़ीमतों में भारी गिरावट आई है जिसके कारण अब मात्र 25-30 हज़ार के बजट में ही ऐपल का Iphone मिल रहा है और इस ऑफर का आप इस समय फ़्लिपकर्ट और आमेजन के माध्यम से लाभ उठा सकते है. इसी कारण से बोला जा रहा है कि Redmi का 25-30 हज़ार का फ़ोन ख़रीदने वाला अब एक Iphone भी ख़रीद सकेगे और अपने सपने को पूरा कर पाएगा.