Iphone बनाने वाली जो कम्पनी है उसका नाम ऐपल है जो कि दुनिया में पिछले कई दशकों से एक से बढ़कर एक फ़ोन निकालती आ रही है. आपको बता दे कि हर साल सितंबर के ऐपल कम्पनी अपने Iphone का नया मॉडल निकालती जेल और इसी कि तरह इस साल भी ऐपल ने अपना नया Iphone निकाला है जिसका नाम Iphone 15 है. Iphone 15 इस समय खूब बिक रहे है और लोग भी इसे ख़रीदने में लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि आपको यह भी बता दे कि Iphone की तो इस समय इतनी ज़्यादा डिमांड है कि लोग क़ीमत से ज़्यादा पैसे देकर Iphone ख़रीद रहे है. इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है जो कि यह है कि स्मार्टफ़ोन के मार्केट में एक ऐसा तगड़ा फ़ोन आ गया है जिसने सभी की छुट्टी कर दी है और इतना ही नहीं बल्कि इस फ़ोन ने तो Iphone की रातों की नींद उड़ा दी है. साथ ही में आपको इस फ़ोन के बारे में बताए तो यह फ़ोन Realme कम्पनी ने निकाला हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि Realme ने ये कौनसा फ़ोन निकाला हैं.
Realme के इस फ़ोन ने मचा दिया है भौकाल, दिला दिया Iphone को चट्टी का दूध याद
Realme कम्पनी स्मार्टफ़ोन की दुनिया की छोटी कंपनी नहीं है क्योंकि Realme के फ़ोन भी हमारे भारत के स्मार्टफ़ोन में धड़ा-धड़ बिकते है और लोग भी Realme के फ़ोनो को आँख बंद करके ख़रीदते है. Realme कम्पनी वर्तमान समय में Realme कंपनी बाक़ी कंपनियाँ जैसे कि विवो और रेडमी से काफ़ी आगे निकल चुकी है ऐसा इसलिए क्योंकि Realme ने एक बड़ा ही तगड़ा फ़ोन निकाल दिया है जिसकी तुलना किसी ओर के साथ नहीं बल्कि ऐपल के Iphone के साथ करी जा रही हैं. बोला जा रहा है कि Realme कम्पनी ने यह जो फ़ोन निकाला है उसका नाम Realme GT 2 Pro है जो कि एक बहुत ही तगड़ा फ़ोन हैं. इस फ़ोन के बारे में बताए तो इसके अंदर फ़ीचर्स से लेकर लुक तक हर एक चीज़ बहुत ज़बरदस्त हैं. Realme कम्पनी के इस फ़ोन की सीधी तुलना ऐपल के Iphone से हो रही हैं. बोला जा रहा है कि Realme के इस फ़ोन के कारण Iphone की नींद उड़ गई है और लोग इस फ़ोन को Iphone के बराबर मानने लगे है. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि Realme के इस फ़ोन में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसकी Iphone से तुलना हो रही हैं.
Realme ने निकाला यह अपना ख़ास फ़ोन, हो रही है इस कारण से इसकी Iphone से तुलना
Realme कम्पनी आज की तारीख़ में जहां कहीं भी है सिर्फ़ अपनी मेहनत के कारण ही है जिसकी वजह से वर्तमान समय में Realme कम्पनी किसी की भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा Realme के इस फ़ोन को लोग Iphone जैसा फ़ोन समझने लगे है. जिसका सबसे बड़ा कारण है इस फ़ोन के फ़ीचर्स जो कि यह है कि Realme ने अपने इस फ़ोन GT 2 Pro में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी है जो कि मात्र 35-40 मिनट चलेगी. बात करे कैमरे कि तो Realme ने अपने इस फ़ोन में 50-50MP के दो कैमरे दिए हैं जिससे इस फ़ोन के कैमरे की तुलना DSLR से करी जा रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दे कि Realme के इस फ़ोन की क़ीमत 33-34 हज़ार रुपए है. जिससे इस फ़ोन को लोग ख़रीदना पसंद कर रहे है क्योंकि इतनी कम क़ीमत में Realme एक अच्छे फ़ीचर्स वाला फ़ोन दे रहा है.