आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो दुनिया भर के सबसे बड़े लीग में से एक माना जाता है। इसमें सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम नामी खिलाड़ी शिरकत करने आते हैं और लगभग 2 महीने तक चलने वाले खेल के इस महाकुंभ में अपनी छाप छोड़ कर जाते हैं। आईपीएल में वैसे तो ज्यादातर जीतने वाली टीमों के नाम की चर्चा होती है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक ऐसी टीम है जिसने आज तक एक भी बार इस खिताब को अपने नाम नहीं किया है लेकिन उसके बाद भी आरसीबी की टीम की चर्चा हमेशा होती रहती है। हाल ही में आरसीबी की टीम मैनेजमेंट ने खिताब ना जीतने की वजह से एक बड़ा कदम उठा लिया है और अपनी टीम से एक दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसने इस टीम को खिताब दिलाने के लिए खूब मेहनत की थी। आइए आपको बताते हैं आरसीबी की टीम ने अगले साल के लिए किस सदस्य को अब हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो उसके सबसे अहम सदस्यों में से एक था।
आरसीबी की टीम में नहीं दिखेगा अब यह लोकप्रिय चेहरा, आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हमेशा ही कुछ अहम फैसले लेती रहती है और हाल ही में उन्होंने जो बड़ा कदम उठाया है उसकी वजह से लोग बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। अब खिताब जीतने के लिए आरसीबी की टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए पिछले कई सालों से उनके कोच रह चुके माइक हैसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनकी जगह पर उन्होंने एंडी फ्लावर को टीम में शामिल कर लिया है। एंडी फ्लावर आरसीबी की टीम में शामिल होने से पहले लखनऊ की टीम के कोच रह चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे एंडी फ्लावर को अपनी टीम में शामिल करने के बाद आरसीबी को उम्मीद है कि वह 2024 का आईपीएल जरूर अपने नाम कर सकेगी।
विराट कोहली के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे एंडी फ्लावर, 2024 की कर रही है आरसीबी अभी से ही तैयारी
विराट कोहली की टीम आरसीबी ने भले ही आईपीएल का खिताब एक भी बार नहीं जीता हो लेकिन इस बार वह आने वाले आईपीएल के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। इसका नजारा हाल ही में तब देखने को मिला है जब उन्होंने अपनी टीम के कोच माइक हैसन को बाहर का रास्ता दिखा कर एंडी फ्लावर को टीम में शामिल कर लिया है। एंडी फ्लावर जिंबाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी है और सबको यह उम्मीद है कि विराट कोहली के साथ मिलकर वह नए ढांचे से आरसीबी की टीम को तैयार करेंगे और आने वाले सालों में वह जरूर खिताब को अपने नाम करेंगे। देखना यह है कि विराट कोहली एंड फ्लावर मिलकर साल 2024 में क्या कमाल दिखाते हैं क्योंकि आने वाले कुछ सालों में अगर आरसीबी की टीम खिताब नहीं जीत पाती है तब विराट कोहली भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं जो पहले सीजन से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं।