देश के जाने माने उज्ञोगपति और देश की शान रतन टाटा किसी भी चीज़ में पीछे रहने वाले व्यक्ति नहीं है. आज के समय में चाहे कोई सा भी क्षेत्र हो रतन टाटा ने अपनी छाप छोड़ रखी है. आख़िर टाटा का इतिहास काफ़ी पुराना जो रहा है.
रतन टाटा ने अगर टेलीकॉम इंडस्ट्री की बात करें तो कुछ ख़ास सफलता प्राप्त नहीं करी है लेकिन इस बार टाटा साहब अपना भाग्य अपनाने वापस मार्केट में आ गये है. हम जानते है अब आप जानना चाहते है कि आख़िर टाटा जी मार्केट में अब क्या करने जा रहे है.
आईफ़ोन देश के पसंदीदा फ़ोनो की सीरीज में आता है, देश के हर युवा का आजकल सपना सा हो गया है आईफ़ोन लेना. लेकिन फ़ोन चूँकि बहार से बनकर देश में आता है तो इसकी क़ीमत काफ़ी लाखों में हो जाती है जो की एक आम व्यक्ति के सपने में भी लेने की हिम्मत नहीं होती. लेकिन कैसा होता अगर आईफ़ोन जो की देश के बाहर बनता है देश में बनने लग जाता तो इसकी क़ीमत भी काफ़ी हद तक कम हो जाती.
ऐपल कंपनी का आईफ़ोन पहले ही इतना महँगा आता है और देश में इंपोर्ट होते होते तो इसकी क़ीमत आसमान चूम जाती है. कंपनी ने इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए काफ़ी अहम कदम उठाये है. हर किसी ने एक ना एक बार तो ज़रूर सोचा होगा कि अगर आईफ़ोन इंडिया में बनता तो काफ़ी सस्ता होता जैसे की बहार के देशों में होता है. इसी के चलते अब एक बड़ी ख़बर सामने आई है कि अब आईफ़ोन भारत में भी बनना शुरू होगा और भारत में ऐपल कम्पनी ने आईफ़ोन बनाने के लिए जिस बड़ी कंपनी को चुना है वह अम्बानी की नहीं बल्कि रतन टाटा की कंपनी है कि यानी की भारत में अब आईफ़ोन टाटा बनाएगा. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि भारत में आईफ़ोन बनते है तो वह कितने सस्ते होगे.
रतन टाटा की बदौलत अब होगा भारत में भी आईफ़ोन सस्ता, मिलेगा मात्र इतनी क़ीमत में
रतन टाटा इस समय मीडिया में काफ़ी चर्चा में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में एक बड़ी ख़बर समाने आई है जो कि यह है कि रतन टाटा की बदौलत अब भारत में आईफ़ोन सस्ते में मिलेगा जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ऐपल कम्पनी अब भारत में आईफ़ोन की प्रोडक्शन करेगी या बोल सकते है कि भारत में आईफ़ोन बनाएगी जिसके कारण अब आईफ़ोन के ऊपर जो बाहर से आने पर टैक्स लगता था वह नहीं लगेगा और आईफ़ोन सस्ते में मिलेगा. आपको बता दे कि अब आईफ़ोन लगभग 15-20% सस्ता मिलेगा. यही कारण है जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि अब लोगों का आईफ़ोन ख़रीदने का सपना पूरा होगा.