रणवीर कपूर बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है. जिन्होंने बॉलीवुड में आज तक बहुत नाम कमाया है. रणवीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट हालही में माता-पिता बने है. दोनों ने एक बेटी को जन्म दिया है और ख़ुशी से फुले नहीं समा रहे है. रणवीर कपूर और आलिउए भट्ट इन दिनों काफी सुर्खिया बटोर रहे है. कभी उनकी फ़िल्मी दुनिया में ऊंचाइया आ रही है तो कभी उनकी निजी जिंदगी में खुशियों की लहर आई है. रणवीर कपूर को लेकर मिडिया जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अब रणवीर कपूर को लेकर हालही में कुछ रसवीरे सामने आई है जिसमे वह बड़ी महंगी कारो को छोड़ एक छोटी सी इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार नज़र आ रहे है. रणवीर की यह बाइक काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इस बाइक की कीमत से लेकर लुक्स तक सब कुछ काफी अलग है. आइये आगे रणवीर की इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताते है.
रणवीर कपूर हुए बाइक पर सवार, पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दे रहे बढ़ावा
रणवीर कपूर को आज सभी जानते है. जो अपनी हर एक बात से मिडिया में सुर्खिया बटोरने लगते है. रणवीर कपूर की बेटी हालही में जन्मी है और रणवीर कपूर अपनी फ़िल्मी दुनिया में एक बार फिर से लौट चुके है. रणवीर और आलिया दोनों ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रहे है. हालही में रणवीर कपूर को उनके एक बंगले के बहार देखा गया. रणवीर कपूर का यह घर अभी बन ही रहा है और इसलिए रणवीर अपने इस घर को देखने आये थे. उस समय रणवीर कपूर किसी महंगी कार में नहीं बल्कि एक बाइक पर नज़र आये. रणवीर की यह बाइक काफी शानदार लग रही है जिससे आज हर कोई इसे खरीदना चाहता है. रणवीर कपूर को यह बाइक खुद आलिया भट्ट ने ही तोहफे में दी है जो की रणवीर के पास पिछले 2 सालो से है. आइये आगे आपको इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बताते है और बताते है आखिर इस बाइक की क्या खासियत है.
रणवीर की इलेक्ट्रिक बाइक है काफी महंगी, खुद आलिया भट्ट ने दिया था यह तोहफा
रणवीर कपूर अभी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर देखे गए है जो की 2 साल पहले आलिया भट्ट ने तोहफे के रूप में दी थी. इस बाइक का नाम दा मैट एक्स है. यह बाइक कोपनहेगन की एक कंपनी बनाती है. आलिया भट्ट ने रणवीर को यह खास तोहफा दिया था क्योकि यह बाइक काफी अच्छी दिखाई देती है और साथ ही साथ यह फोल्डेबल भी है. यह दिखने में जितनी छोटी है इसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा है. सूत्रों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए है. रणवीर को पहले भी इस बाइक पर देखा गया है. रणवीर पेट्रोल के साथ यह इलेक्ट्रिक गाड़ी भी चलाते है क्योकि वह सरकार के इस बढ़ावे को आगे बढ़ा रहे है और इसमें शामिल भी है. इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदी बहुत बढ़ भी चुकी है और कई बॉलीवुड सितारे भी इलेक्ट्रिक कारे खरीद चुके है.