फिल्मो की दुनिया मे अगर कोई ऐसा अभिनेता है जिन्होंने हर एक भाषा मे फिल्मे की है और उन्हें सुपर-डुपर हिट किया है तो वह और कोई नही बल्कि रजनीकांत ही है. ऐसा इसलिए क्योंकि रजनीकांत जी ने अपने फिल्मी कैरिएर में काफी सारी हिट और सुपरहिट फिल्में दी है जिसके चलते वर्तमान समय मे इन्हें सभी लोग काफी अच्छी तरह से जानते है. रजनीकांत के बारे में बोला जाता है कि इन्होंने अपने जीवन मे पैसा ही नही बल्कि नाम भी काफी कमाया है. आपको बता दे की साउथ में रजनीकांत की पूजा की जाती है और उनका मंदिर भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि रजनीकांत जितना दान और धर्म करते है उतना कोई भी नही करता है. हालहिं में रजनीकांत को लेकर बहुत बड़ी खबर आई है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्ही के चर्चे है. खबर आई है कि रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या अपने पति धनुष से बहुत जल्द अलग होने वाली है और यह फैसला दोनो पति-पत्नी ने मिलकर लिया है. आपकीं जानकारी के लिए बता दे कि दोनो की शादी को 18 साल से भी ज्यादा हो चुके थे और दोनो हमेशा काफी खुश नजर आते थे लेकिन हालहिं में इस फैसले ने सभी को हिला कर रख दिया है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि इस बात का ऐलान किसने किया है कि दोनो पति-पत्नी अलग होने वाले है.
धनुष होना चाहते है रजनीकांत की बेटी से अलग, सोशल मीडिया पर सबके सामने किया इसका ऐलान
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री ले लो या टॉलीवुड मतलब साउथ की फ़िल्म इंडस्ट्री को ले लो, रजनीकांत का दोनो ही फ़िल्म इंडस्ट्री में आज के समय में एक तरफा नाम चलता है और सभी लोग इनकी काफी इज़्ज़त करते है. रजनीकांत पर वर्तमान समय मे दुःखो का पहाड़ टूट चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि रजनीकांत जी की बेटी को लेकर हालहिं में खबर आई है कि वह अपने पति से अलग होने वाली है और उनसे रिश्ता समाप्त करने वाली है. यह बाद किसी और ने नही बल्कि रजनीकांत के दामाद धनुष ने बताई है कि वह अपनी पत्नी से अलग होंने वाले है. धनुष ने कहा कि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या से रिश्ता समाप्त करने जा रहे है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि दोनो पति-पत्नियों के बीच मे ऐसा क्या हुआ जिसके चलते बात यहां तक आ गई कि दोनो अपने 18 साल के शादी के पवित्र रिश्ते को समाप्त करने जा रहे है.
धनुष और ऐश्वर्या के रिश्ते आने लग गई थी दूरियां, साथ मिलकर लिया 18 साल के शादी के इस पवित्र रिश्ते को तोड़ने का फैसला
धनुष का साउथ की इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है जिसके चलते आज के समय मे सभी लोग इन्हें जानते है. धनुष बहुत बड़े सुपरस्टार होने के साथ-साथ साउथ के मेगास्टार रजनीकांत के दामाद भी है लेकिन अब आगे से धनुष रजनीकांत के दामाद नही रहेंगे क्योंकि हालहिं में सोशल मीडिया पर धनुष ने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने वाले है और 18 साल के शादी के पवित्र रिश्ते को समाप्त करने वाले है. इसके पीछे की वजह बताते हुए धनुष ने कहा कि “इस रिश्ते में अब दूरिया आने लग गई जी और साथ रहकर दोनो ही खुश नही रह सकते है.” यही कारण है जिसके चलते दोनो पति-पत्नी ने मिलकर यह मुश्किल फैसला लिया. इसी के चलते सोशल मीडिया पर इस समय धनुष और रजनीकांत की ही बाते हो रही है.