पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों में से एक रह चुके हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों को खूब प्रभावित किया था। अपनी शानदार बल्लेबाजी से पृथ्वी ने लोगों को यह दिखा दिया था कि आने वाले समय में वह भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं। लेकिन उसके पहले ही पृथ्वी का करियर लगातार नीचे की तरफ जाने लगा और आज ऐसी हालत हो गई है कि पृथ्वी भारतीय टीम में शामिल नहीं है। एक समय में इस युवा बल्लेबाज की तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के साथ में होने लगी थी जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आते थे लेकिन हाल ही में जब वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है तब इस मौके पर उनका दर्द छलक उठा है। आइए आपको बताते हैं पृथ्वी ने वेस्टइंडीज दौरे पर ना चुने जाने की वजह से अपना कौन सा दर्द प्रकट किया है जिसकी जानकारी सबको लग गई है और सभी लोग इस खिलाड़ी के लिए अफसोस जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
पृथ्वी को नहीं शामिल किया गया है वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में, छलक उठा इस खिलाड़ी का दर्द
वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने एक समय में पृथ्वी की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी। सबको यह उम्मीद थी कि यह खिलाड़ी विश्व क्रिकेट पर राज करेगा लेकिन हाल ही में अब जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी को टीम में जगह नहीं मिली है तब उनका एक ऐसा दर्द छलक उठा है जो लंबे वक्त से उन्होंने अपने अंदर दबा कर रखा था। दरअसल बीते दिन में ही भारतीय टीम की सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम की घोषणा हुई थी जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं था। इस टीम में शामिल ना होने की वजह से पृथ्वी शॉ का दिल टूट गया और आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
पृथ्वी शॉ पड़ गए हैं अब बिल्कुल अकेले, कहा नहीं है मेरा कोई भी दोस्त
पृथ्वी शॉ को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली है तब उनका एक ऐसा दर्द छलक उठा है जो उन्होंने कई सालों से अपने अंदर दबा कर रखा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद भी बिना उन्हें बताएं भारतीय टीम से बाहर निकाल दिया गया। यही नहीं पृथ्वी ने इस मौके पर यह भी कहा कि अब उनका भारतीय टीम में कोई दोस्त नहीं है क्योंकि आज कुछ भी बोलने पर वह बयानों में आ जाते हैं जिसके कारण ही उन्होंने सिर्फ गिने-चुने दोस्त ही बना रखे हैं। जिस किसी ने भी पृथ्वी की ऐसी हालत को देखा है तब सभी लोग उनके लिए अफसोस जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वाकई में पृथ्वी इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी वजह से जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली है जिसका दर्द उन्होंने प्रकट किया है। हालांकि सभी लोग यह उम्मीद जता रहे हैं कि पृथ्वी जल्दी ही भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी करेंगे क्योंकि वह एक मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं।