स्मार्टफ़ोन का हमारे भारत में बहुत चाल-चलन है जिसके चलते आज हर कोई फ़ोन ख़रीदना चाहता है और उसका सपना अपनी आँखों में सजाए बैठा हैं. यही कारण है कि आज भारत में कोई ना कोई हर एक दिन स्मार्टफ़ोन लॉंच होता रहता हैं. इसी के चलते कुछ फ़ोन सस्ते होते है और कुछ फ़ोन बहुत ही ज़्यादा महँगे होते हैं. एक ग़रीब आदमी या बोल सकते है कि एक मिडिल क्लास आदमी महँगे फ़ोन नहीं ख़रीद पाता है क्योंकि उसकी यही सोच होती है कि वह कम क़ीमत में एक अच्छा फ़ोन ख़रीदे जो हैंग ना हो और उसका कैमरा भी अच्छा हैं. यही सपनों अपनी आँखों में लेकर एक मिडिल क्लास इंसान फ़ोन ख़रीदने जाता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अभी हालही में मार्केट में ओपो कंपनी ने एक तगड़ा फ़ोन निकाल दिया है जिसने सभी की छुट्टी कर दी हैं और मिडिल क्लास लोगों को यह फ़ोन भी काफ़ी रास आ रहा है क्योंकि ओपो ने एक अच्छा फ़ोन निकाल दिया है वो भी मात्र 9 हज़ार रुपए में. आगे आपको इस लेख में बताते है कि ओपो ने मात्र 9 हज़ार में ये कौनसा फ़ोन निकाला हैं.
ओपो ने निकाल दिया मार्केट में अपना ये सबसे तगड़ा फ़ोन, क़ीमत भी है इसकी मात्र 9 हज़ार
ओपो कंपनी आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से हमारे भारत के मार्केट में अच्छे-अच्छे फ़ोन निकालती हुई आ रही है और आज यह कंपनी हमारे भारत के मार्केट में लोगों की भरोसेमंद कम्पनी बन चुकी हैं. इसके चलते आज के समय में ओपो के फ़ोन धड़ा-धड़ बिकते है. इसी बीच ओपो कम्पनी ने अब मिडिल क्लास लोगों के लिए एक ज़बरदस्त फ़ोन निकाल दिया है जिसकी क़ीमत ओपो ने मात्र 9 हज़ार रुपए रखी है. इस क़ीमत में अंदर ओपो ने मिडिल क्लास या बोल सकते है कि ग़रीब लोगों के लिए एक तगड़ा फ़ोन निकाल दिया हैं. इस फ़ोन के बारे में बताए तो इसका पूरा नाम Oppo A17K है जिसने सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया हैं. इस फ़ोन के अंदर ओपो कंपनी ने फ़ीचर्स की भरमार दी है जो कि लोगों की बहुत ज़्यादा पसंद आ रहे है और अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहे हैं. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि ओपो ने कौनसा फ़ोन निकाला है जो कि लोगों को इतना रास आ रहा हैं और इतने सस्ते में मिल रहा हैं.
ओपो ने निकाल दिया मात्र 9 हज़ार में ये Oppo A17K, फ़ीचर्स भी है इसके ऐसे
ओपो कम्पनी जो कि स्मार्टफ़ोन बनाती है वह इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में ओपो ने मिडिला क्लास लोगों के लिए एक सस्ता और तगड़ा फ़ोन निकाल दिया है जिसका नाम Oppo A17k है जो ओपो कंपनी मात्र 9 हज़ार रुपये में दे रही हैं. इस फ़ोन के अंदर ओपो कंपनी फ़ीचर्स के तौर पर तगड़ा कैमरा दिया है और प्रोसेसर भी लेटेस्ट वाला दिया हैं. इसी के साथ-साथ आपको बता दे कि ओपो के इस फ़ोन की असल में क़ीमत 12 हज़ार है लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर चले रहे ऑफर की बदौलत यह फ़ोन मात्र 9 हज़ार में मिल रहा है जिससे यह फ़ोन उर सस्ता होता है और मिडिल क्लास लोगों के लिए ख़ुशियाँ लेकर आया हैं.