Nokia कम्पनी का कभी मोबाइल फ़ोन के मार्केट पर क़ब्ज़ा हुआ करता था यानी कि Nokia के फ़ोन कभी खूब बिका करते थे और इस Nokia कम्पनी फ़ोनो की सीधी तुलना सैमसंग के साथ होती थी. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो Nokia और सैमसंग कंपनी के बीच में बराबर की टक्कर चला करती थी लेकिन फिर जब स्मार्टफ़ोन का चाल-चलन आया तो Nokia कम्पनी से सैमसंग बहुत आगे निकल गया और सैमसंग ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन निकाल दिए जिसका नतीजा यह निकला कि Nokia को छोड़ लोग सैमसंग के फ़ोन ख़रीदने लग गए और फिर एक समय ऐसा आ गया कि Nokia की दुकानों पर ताला लग गया लेकिन आपको बता दे कि अब Nokia कम्पनी ने फिर से इस स्मार्टफ़ोन के मार्केट में वापसी करने की ठान ली है जिसके चलते वर्तमान समय ने पूरे देश में इसी के ही चर्चे हैं. जी हाँ यह बात बिल्कुल सत्य है और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि Nokia कम्पनी ने एक ज़बरदस्त 144MP वाला तगड़ा फ़ोन निकालने की तैयारी कर ली हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि Nokia ने ये कौनसा फ़ोन निकाला है जिसके अभी इतने चर्चे हैं.
Nokia का ये फ़ोन मचा रहा है धूम, बन सकता है लोगों की पहली पसंद
Nokia कम्पनी ने अब फिर से स्मार्टफ़ोन के मार्केट में वापसी करने की फिर से तैयारी कर ली हैं. Nokia कम्पनी के बारे में बताए तो यह कंपनी कभी मोबाइल फ़ोन के मार्केट पर राज करती थी लेकिन वर्तमान समय में ऐसा कुछ भी नहीं क्योंकि अब Nokia का इतना बड़ा नाम नहीं हैं. Nokia कम्पनी इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोर रही है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में Nokia ने एक तगड़ा फ़ोन निकाल दिया है जिसका Nokia मैजिक मैक्स है जिसके आगे हो सकता है कि आईफ़ोन भी फीका लगे. इस फ़ोन के बारे में बताए तो इसकी इसका कैमरा बिल्कुल ऐसा है जैसे कि कोई DSLR हो ऐसा इसलिए क्योंकि Nokia कम्पनी ने अपने इस फ़ोन में लगभग 144MP का तगड़ा कैमरा दिया हैं. इस फ़ोन में Nokia में इसके अलावा ओर भी कई फ़ीचर्स दिए है जैसे कि बेस्ट प्रोसेसर दिया है और RAM भी Nokia ने इसमें काफ़ी सही दिया हैं. आगे आपको आर्टिकल में बताते है Nokia का ये फ़ोन कितने में मिल रहा है और क्यों इसकी आईफ़ोन से तुलना करी जा रही हैं.
Nokia के इस नए मैजिक मैक्स की करी जा रही है आईफ़ोन सेतुलना, क़ीमत भी है इसकी इतनी
Nokia कम्पनी इस समय अपने नए फ़ोन के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई है जिसे वह जल्द ही मार्केट में लाने वाली हैं. Nokia ने अपने इस फ़ोन में कैमरा जो दिया है वह आईफ़ोन से भी तगड़ा बताया जा रहा हैं. इसी के साथ-साथ Nokia का यह फ़ोन दिखने में भी लगभग आईफ़ोन के जैसा ही है. इन्ही कारणों से Nokia के इस फ़ोन की आईफ़ोन से तुलना करी जा रही हैं. बात करे क़ीमत की तो अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि Nokia अपने इस फ़ोन की क़ीमत लगभग 25-30 हज़ार रुपये हो सकती हैं.