नोकिया कम्पनी का मोबाइल के मार्केट कभी एक तरफ़ा नाम चला करता था और लोग भी केवल नाम मात्र से ही फ़ोन ख़रीद लेते दे. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो सैमसंग की तरह नोकिया नाम की भी एक कम्पनी थी जो कीपैड फ़ोन बनाती थी लेकिन इस कंपनी की दुकानों पर ताले लग गए थे ऐसा इसलिए क्योंकि जब स्मार्टफ़ोन का चाल-चलन आया तो नोकिया ने अच्छे-अच्छे स्मार्टफ़ोन नहीं निकाले जिसके कारण वह इस रेस में काफ़ी पीछे रह गया और सैमसंग, रेडमी जैसी कम्पनी ने सही समय पर अच्छे फ़ोन निकाल दिए जिसके कारण नोकिया को तो लोग मानों भूल ही गए. नोकिया कम्पनी इस समय मीडिया में काफ़ी सुर्ख़ियों में बनी उई है ऐसा इसलिए क्योंकि हालही में नोकिया ने ज़बरदस्त फ़ोन निकालने का ऐलान सा कर दिया है जिसके लिए कहा जा रहा है कि नोकिया का यह स्मार्टफ़ोन ऐपल जैसी बड़ी कम्पनी के फ़ोन जिन्हें कि आईफ़ोन के नाम से आईफ़ोन के नाम से जाना जाता है उसकी भी नाक में दम कर देगा. आगे आपको इस लेख में बताते है कि नोकिया का ये कौनसा फ़ोन है जो कि आईफ़ोन की नाक में दम कर देगा.
आईफ़ोन को छटी का दूध या दिला देगा नोकिया का ये धाँसू फ़ोन, पढ़ोगे तो लगेगा पता
आईफ़ोन दुनिया का सबसे तगड़ा स्मार्टफ़ोन है जिसे पैसे वाले लोग इस्तेमाल करते है क्योंकि यह स्मार्टफ़ोन काफ़ी महँगा आता है और हर किसी के बस की बात भी नहीं होती कि वह आईफ़ोन ख़रीद सके. यही कारण आईफ़ोन ख़रीदना हर कोई चाहता है क्योंकि उससे अच्छा फ़ोन अभी तक कोई दूसरा नहीं हैं. इसी बीच स्मार्टफ़ोन के मार्केट में एक पुरानी कंपनी ने फिर से वापसी करने की तैयारी कर ली है जिसका नाम नोकिया है. नोकिया कम्पनी इस समय मीडिया में काफ़ी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी ख़बर आई है कि नोकिया कम्पनी स्मार्टफ़ोन के मार्केट में जल्द ही एक बहुत ही तगड़ा फ़ोन निकालने वाली है जिसके अंदर नोकिया कम्पनी ने कैमरे से लेकर फ़ीचर्स तक हर एक चीज़ ताबड़-तोड़ दी है और बताया जा रहा है कि नोकिया कम्पनी इसे हो सकता है आईफ़ोन जैसा ही बनाए है जिसके पीछे तीन कैमरे हो. नोकिया का यह जो फ़ोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है उसका नाम नोकिया किंग मैक्स ही बताया जा रहा हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि नोकिया अपने इस फ़ोन में कौनसे-कौनसे फ़ीचर्स दे रहा हैं.
नोकिया निकालने वाला है जल्द ही अपना ये नया फ़ोन किंग मैक्स, फ़ीचर्स भी है इसके ऐसे
नोकिया कम्पनी का कभी नाम हुआ करता था लेकिन वर्तमान समय में नोकिया का कुछ भी नहीं है और शायद ही कोई होगा जो कि नोकिया का फ़ोन ख़रीदेगा. इस कंपनी ने अब फिर से बाउंस बैक करने की तैयारी कर ली है क्योंकि ख़बर आई है कि नोकिया जल्द ही स्मार्टफ़ोन के मार्केट में अपना तगड़ा फ़ोन लेकर आ रहा है जिसका नाम नोकिया किंग मैक्स हैं. नोकिया के इस फ़ोन में कैमरा तो बिल्कुल DSLR कैमरे जैसा मिल रहा है और इसके अलावा बात करे ram की नोकिया ने अपने इस फ़ोन में 12GB RAM देने का ऐलान किया है और साथ ही में प्रोसेसर भी बहुत तगड़ा मिल सकता है जिससे यह फ़ोन बिल्कुल भी हैंग नहीं होगा. अगर सीधे शब्दो में बोला जाए तो मार्केट में ख़बर आई है कि नोकिया इन फ़ीचर्स के साथ अपना किंग मैक्स नाम का फ़ोन जल्द ही मार्केट में ला सकता है लेकिन ख़ुद अभी तक नोकिया ने इसके ऊपर कोई बयान नहीं दिया है.