मुकेश अंबानी के घर में साल 2023 में कई मौकों पर खुशियों का आगमन हो चुका है। इसकी वजह से मुकेश अंबानी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और लगातार लोगों को मिठाई खिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन अब इसी खुशी के बीच सोमवार की सुबह मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के घर में एक ऐसी खुशखबरी सामने आ गई इसका इंतजार वह पिछले 1 महीने से कर रहे थे। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी जब भी किसी नए व्यवसाय में कदम रखते हैं तब उसमें उनकी पत्नी नीता अंबानी का अहम योगदान रहता है और हाल ही में जो बड़ी खुशखबरी सामने आई है वह उनके एक व्यवसाय से जुड़ी हुई है। आइए आपको बताते हैं ऐसी कौन सी बड़ी खुशखबरी है जिसकी वजह से नीता अंबानी खुशी से फूले नहीं समा रही है और वह लोगों को मिठाई खिलाती नजर आ रही है।
मुकेश अंबानी की टीम ने विदेशों में जाकर किया कमाल, जीत लिया है मेजर क्रिकेट लीग का फाइनल
मुकेश अंबानी दुनिया के ऐसे दिग्गज उद्योगपति हैं जो कई व्यवसाय में अपने पैसे को लगा चुके हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट जगत में सिर्फ मुंबई इंडियन ही उनकी टीम नहीं है बल्कि और भी विदेशों में चल रहे लीग में मुकेश अंबानी ने अपनी टीम खरीद रखी है। इसी का नजारा मेजर क्रिकेट लीग में देखने को मिला जहां पर मुकेश अंबानी ने अपनी टीम मुंबई न्यूयॉर्क को उतार रखा था। इसका फाइनल मुकाबला आज सोमवार को खेला जा रहा था जहां पर इस टीम को 184 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन मुकेश अंबानी की टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने सिर्फ 55 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत मुंबई की टीम 4 ओवर शेष रहते इस मुकाबले को जीत गई। आइए आपको बताते हैं कैसे इस मौके पर नीता अंबानी खुशी से फूले नहीं समा रही है।
मुंबई न्यूयॉर्क की टीम ने दिखाया फाइनल मुकाबले में कमाल, नीता अंबानी हो गई है बेहद खुश
नीता अंबानी को क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव है।आईपीएल के मुकाबले में यह देखा जाता है कि वह अपनी टीम का समर्थन करने के लिए शानदार तरीके से मैदान में पहुंचती है। हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब उनकी टीम मुंबई न्यूयॉर्क ने विदेशों में जाकर कमाल कर दिया है। फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम के मुख्य बल्लेबाज पोलार्ड नहीं खेल रहे थे लेकिन उसके बाद पूरण की शानदार पारी की बदौलत मुंबई की यह टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। जिस तरह का शानदार खेल फाइनल मुकाबले में इस टीम ने दिखाया है उसकी सभी लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वही अपनी टीम की इस जीत से नीता अंबानी खुशी से फूले नहीं समा रही है और वह अपने सभी खिलाड़ियों को बधाई संदेश दे रही है साथ में वह मिठाई खिलाती हुई भी नजर आ रही है क्योंकि क्रिकेट से उन्हें बहुत ज्यादा लगाव है।