मुकेश अंबानी आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक है। बड़े ही शानदार अंदाज में साल 2023 में इस दिग्गज उद्योगपति ने अमीरों की सूची में छलांग लगाई है और वर्तमान में मुकेश अंबानी दुनिया के नौवे सबसे अमीर व्यक्ति बनकर लोगों के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं। अंबानी परिवार इसी वजह से दुनिया के सबसे संपन्न परिवार में से एक माना जाता है और रिलायंस इंडस्ट्रीज को जिस शानदार अंदाज में मुकेश अंबानी ने आगे बढ़ाया है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हाल फिलहाल में अब मुकेश अंबानी लोगों के बीच तब चर्चा में आए हैं जब उनके गुरु के नाम का जिक्र सबके सामने हुआ है। वैसे तो सबको ऐसा लग रहा था जैसे वह अपने पिता धीरूभाई अंबानी के काम से काफी प्रभावित है लेकिन आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी ने कैसे खुद अपने उस गुरु के नाम का जिक्र कर दिया है जिसे वह व्यवसाय में हीरो मानते हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं।
मुकेश अंबानी इस शख्स को मानते हैं अपना आदर्श, धीरूभाई अंबानी के साथ था इनका करीबी का नाता
मुकेश अंबानी आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है। हाल ही में अब मुकेश अंबानी के उस गुरु के नाम का जिक्र सबके सामने हो गया है जो उनके आदर्श है और उन्होंने व्यवसाय को सुचारू रूप से संपन्न किया था। दरअसल इस शख्स का नाम रसिक भाई मेसवानी है जिसके बारे में जानकर लोग आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं। आपको बता दे कि रसिक भाई का धीरूभाई अंबानी के साथ भी बहुत शानदार रिश्ता था और यह दोनों व्यवसाय की दुनिया में काफी ज्यादा शानदार व्यक्ति थे। आइए आपको बताते हैं आखिर रसिक भाई मेसवानी के जीवन की क्या सच्चाई थी और आखिर किस वजह से मुकेश अंबानी उन्हें अपना आदर्श बताते हैं।
रसिक भाई मेसवानी को अपना आदर्श मानते हैं मुकेश अंबानी, व्यवसाय की दुनिया की थी उन्हें काफी अच्छे तरीके से समझ
मुकेश अंबानी को आज भले ही व्यवसाय की दुनिया में सबसे बड़ा नाम माना जाता हो लेकिन खुद मुकेश अंबानी रसिक भाई मेसवानी को व्यवसाय की दुनिया का सबसे बड़ा हीरो मानते हैं। रसिक भाई मेसवानी के बारे में आपको बता दें कि वह धीरूभाई अंबानी की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बड़े बेटे थे जिसके साथ धीरूभाई अंबानी ने पॉलिएस्टर का व्यवसाय किया था और इन दोनों को इस व्यवसाय में काफी सफलता भी मिली थी इसी व्यवसाय के दौरान मुकेश अंबानी को उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिला था जिसकी वजह से वह यह बात समझ गए थे कि रसिक भाई को व्यवसाय की काफी अच्छी समझ है। यही वजह थी कि मुकेश अंबानी ने यह ठान लिया था कि वह अपने पिता धीरूभाई अंबानी की तरह नहीं बल्कि रसिक भाई की तरह व्यवसाय करेंगे जिसकी कदर वह आज भी करते नजर आते हैं और जिस किसी ने भी उनके पहले बॉस के बारे में जाना है तो सभी लोग उनके व्यवसाय की समझ की सराहना कर रहे हैं।