वर्तमान समय में हर कोई खुद को स्वस्थ रखने के लिए काफी अच्छी क़्वालिटी के फल खान पसंद करता है साथ ही में ये भी देखते है की किस फल को खाने से कितना प्रोटीन मिलने वाला है और इससे व्यक्ति को कितना लाभ होगा इसी कारण हर कोई खरबूजा खाना ज्यादा पसंद करता है क्योकि बताया गया है की इसके भरपूर मात्रा में पोषण मिलते है जो की हर कोई व्यक्ति आज के समय में लेना चाहता है वही भारत में खरबूजा ज्यादा से ज्यादा 100 रूपये प्रति किलो पर मिल जाता है वही ये फल आमतौर पर अप्रैल से मई तक 50 रुपये से 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक मिल जाता है लेकिन अब आपको बता दे की अब एक ऐसा फल सामने आ चूका है जो की काफी ज्यादा खास है और इसकी कीमत हजारो में नहीं बल्कि लाखो रूपये में मिलने वाला है जो की भरपूर पोषण के साथ मिल रहा है वही अब हर कोई इस खास खरबूजे के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की इस खरबूजे की कीमत में भारत में एक थार मिल जायेगी तो आइये आगे के आर्टिकल में इस खरबूजे के बारे में बताते है|
लाखो रूपये में मिलेगा ये खास खरबूजा, जाने इसकी खासियत है ये
हर किसी ने एक साधारण खरबूजा तो जरूर खाया होगा लेकिन आपको बता दे की अब एक ऐसा खास किस्म का खरबूजा सामने आया है जिसकी कीमत लाखो में बताई गई है इसी कारण अब आपको बता दे की ये खरबूजा भारत में नहीं मिलता है ये खरबूजा जापान में मिलता है इसे युबारी किंग के नाम से जाना जाता है वही इसको दुनिया का अभी तक का सबसे महंगा फल बताया गया है जिससे सभी अब इस फल की खासियत जानना चाहते है इससे पहले आपको बता दे की इस फल की खेती सिर्फ जापान के होक्काइडो आइलैंड पर युबरी शहर में की जाती है इसकी खेती करने के लिए शहर की जलवायु आदर्श रूप से अनुकूल होनी चाहिए जो की इस शहर की है वही आपको बता दे की इसी कारण इस फल का नाम ये रखा गया है आपको बता दे की ये फल 20 लाख रूपये तक मिलता है इस फल को बेचा नहीं जाता है बल्कि इसकी नीलामी की जाती है इसी कारण इसको 18 लाख तक बेचा जा चूका है इस कीमत में एक थार तो आ ही जाएगी तो आइये इस फल की खासियत बताते है जिसकी वजह से ये इतना ज्यादा महंगा है|
युबारी किंग की खासियत है ये, इस कारण है ये इतना ज्यादा महंगा जाने
युबारी किंग एक काफी कीमती फल बताया गया है जैसा की अपने देख ही लिया है की इस फल की कीमत कितनी ज्यादा है और इसी कारण इस फल को बेचा नहीं जाता है बल्कि इसकी नीलामी की जाती है जिसकी वजह से आप इस फल की कीमत लगाकर इसको खरीद सकते है वही अब सभी को इस फल की खासियत के बारे में जानना होगा जिसकी वजह से ये इतना ज्यादा कीमती है तो इस फल की खासियत बताई गई है की युबारी किंग की असाधारण मिठास और स्वाद का कारण युबारी शहर में दिन और रात के बीच तापमान में होने वाले भारी उतार-चढ़ाव है ऐसा कहा जाता है कि तापमान में जितना अधिक अंतर होगा खरबूजा उतना ही मीठा और स्वादिष्ट बनेगा इसी कारण ये खरबूजा इसी शहर में उगाया जाता है युबारी किंग में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले गुण भी मौजूद हैं इसको व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला संक्रमण रोधी फल माना जाता है इसी के साथ में इसमें विटामिन सी और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व मौजूद है|