महेश भट्ट आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशक माने जाते हैं। वह ना सिर्फ शानदार तरीके से फिल्मों का निर्देशन करते हैं बल्कि वह आज बॉलीवुड के सबसे अमीर कलाकारों में से भी एक है। हर किसी का यही कहना है कि महेश भट्ट ने अपनी मेहनत के बलबूते पर आज बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है और इसी वजह से सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आते हैं। लेकिन आपको बता दें कि महेश भट्ट के लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना भी आसान नहीं था अगर उनकी बेटी पूजा भट्ट उनका साथ नहीं देती। महेश भट्ट कई मौकों पर अपनी बेटी पूजा भट्ट का शुक्रिया कर चुके हैं और हाल ही में जब वह बिग बॉस में आए थे तब उन्होंने एक ऐसी सच्चाई बताई जिससे पूरी दुनिया अनजान थी। आइए आपको बताते हैं कैसे उन्होंने सबके सामने पूजा भट्ट का इस वजह से शुक्रिया किया है क्योंकि उन्होंने ऐसे समय में उनका साथ दिया था जब उनके पास कुछ भी नहीं था।
महेश भट्ट के खाने के हो गए थे लाले, सड़को पर आने की हो गई थी उनकी नौबत
महेश भट्ट आज बॉलीवुड के एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके पास ऐशो आराम की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। लेकिन हाल ही में खुद इस नामी निर्देशक ने बताया है कि एक समय जब उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी तब उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया था और उनके पास आय के थोड़े से भी साधन नहीं थे। लेकिन तभी उनकी लाडली पूजा ने घर के बाहर अपना कदम निकाला था और कुछ ऐसा करने लगी थी जिससे परिवार की हालत में काफी सुधार आने लगा था। महेश भट्ट ने जैसे ही इस बयान को दिया है तब सभी लोग पूजा भट्ट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं जिन्होंने पिता के मुश्किल वक्त में हालात को संभाल लिया। आइए आपको बताते हैं पूजा भट्ट ने क्या काम करना शुरू कर दिया था जिससे उनके परिवार की स्थिति काफी सुधरने लगी थी।
पूजा भट्ट ने इस वजह से निकाला था अपने कदम को घर से बाहर, करने लगी तो फिर फिल्मों में काम
महेश भट्ट ने बताया कि जब उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई और ऐसा लगने लगा कि वह मुंबई मैं नहीं रह पाएंगे तभी उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने अपने कदम को आगे बढ़ाया। महेश भट्ट ने बताया कि उनकी बेटी ने उसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और वह पहले तो छोटे-मोटे प्रचार में नजर आने लगी और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। महेश भट्ट ने बताया कि उनकी बेटी की वजह से वह भी घर की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अपने काम में मन लगाने लगे। जिसका नतीजा यह हुआ कि महेश भट्ट उसके बाद बॉलीवुड के एक सफल निर्देशक बन चुके थे और महेश भट्ट का मानना है कि आज वह जिस मुकाम पर है उस मुकाम पर पहुंचाने में उनकी बेटी पूजा भट्ट का सबसे अहम योगदान रहा है जिसकी वजह से वह आज भी उनका शुक्रिया करते हैं।