शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है। इस अभिनेता ने खुद के दम पर अपना जो मुकाम बनाया है वह बेहद शानदार है और हर किसी का उनके बारे में यही कहना होता है कि शाहरुख खान अपने बलबूते पर बने हुए सुपरस्टार हैं और हमेशा वह दूसरे सितारों के साथ खूबसूरत व्यवहार दिखाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनसे शाहरुख खान का रिश्ता कुछ खास नहीं है और कुछ उन्हीं अभिनेत्रियों में हेमा मालिनी का नाम भी शामिल होता है। हेमा मालिनी और शाहरुख खान कई मौकों पर एक दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं और आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा आया जब शाहरुख खान हेमा मालिनी से बिल्कुल खुश नहीं थे। आइए आपको बताते हैं हेमा मालिनी ने आखिर ऐसी कौन सी बात उनके साथ कर दी थी जिसकी वजह से शाहरुख उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।
शाहरुख खान इस वजह से हेमा मालिनी पर हो गए थे नाखुश, हेमा ने किया था उनके साथ ऐसा गलत काम
शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में इन दिनों यह अभिनेता लोगों के बीच तब सुर्खियों में आया है जब उनके बारे में यह जानकारी मिली है कि फिल्म दिल आशना है के दौरान वह हेमा मालिनी से नाखुश थे। दरअसल इस फिल्म में शाहरुख खान को ऐसा लगा था जैसे हेमा मालिनी ने उनका किरदार दिव्या भारती से छोटा कर दिया है जिसकी वजह से ही वह हेमा मालिनी को नापसंद करने लगे थे। लेकिन हेमा मालिनी से फिर उन्होंने आगे चलकर इस बात का ऐसा बदला लिया जो बेहद चर्चा में आ गया था। आइए आपको बताते हैं शाहरुख खान ने कैसे हेमा मालिनी से इसका बदला लिया था।
हेमा मालिनी से इस तरह से शाहरुख खान ने लिया था बदला साल बाद फिल्म में किया था ऐसा काम
शाहरुख खान जब एक नए अभिनेता थे तब हेमा मालिनी ने उनके किरदार को छोटा कर दिया था। यह बात शाहरुख खान भी समझ गए थे लेकिन उन्होंने एक सीनियर अभिनेत्री होने के नाते हेमा मालिनी को कुछ भी नहीं कहा। लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत जब शाहरुख खान सफलता को प्राप्त करने लगे तब उन्हें रमेश सिप्पी की एक फिल्म में काम करने का मौका मिला तब शाहरुख खान एक सुपरस्टार बन गए थे और वह जो मन में आए वह कर सकते थे। रमेश सिप्पी की इस फिल्म में जब शाहरुख खान को यह पता चला कि हेमा मालिनी भी मौजूद है तब उन्होंने रमेश सिप्पी से जिद करके हेमा मालिनी को इस फिल्म से निकलवा दिया था। बताया जाता है कि शाहरुख खान के मन में सालों बाद भी इस बात की परेशानी थी कि आखिर हेमा मालिनी ने उनके साथ ऐसा क्यों किया था और शाहरुख इस समय तक इतने बड़े सितारे बन चुके थे कि रमेश सिप्पी उनकी बात को नजरअंदाज नहीं कर सके जिसकी वजह से ही लोगों ने यह कहा था कि शाहरुख ने अपना सालों पुराना बदला हेमा मालिनी से ले लिया है।