रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले तो टेस्ट श्रृंखला वेस्टइंडीज से जीत ली और उसके बाद पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी भारतीय टीम ने बाजी मार ली। ऐसा लग रहा था जैसे दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करके इस श्रृंखला को अपने नाम कर लेगी लेकिन दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने खुद कप्तानी नहीं की बल्कि हार्दिक पांड्या मैदान में कप्तानी करने के लिए उतरे। जिस किसी ने भी हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते हुए देखा तब सभी लोगों का यही कहना था कि शायद रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या को अपने उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं। यहां पर हार्दिक पांड्या ने जैसे ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाली उसके बाद उन्होंने ऐसा व्यवहार दिखाया जिसकी उनसे किसी को उम्मीद नहीं थी। आइए आपको बताते हैं हार्दिक पांड्या ने कप्तानी संभालते ही कैसे सबसे पहले विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखाया जिसे देख कर कोई भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा था।
हार्दिक पांड्या ने कप्तानी संभालते ही विराट को बिठा दिया बाहर, पानी पिलाते नजर आ रहे थे विराट कोहली
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या इन दिनों एक बार फिर से अपने व्यवहार की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या ने जैसे ही कप्तानी की तब उन्होंने खुद इस बात का जिक्र कर दिया कि विराट कोहली को उन्होंने इस मुकाबले में बाहर बैठा दिया है। यही नहीं बीच में जब थोड़ी देर के लिए खेल रुका तब उस दौरान विराट कोहली दूसरे खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए जिसे देखकर सभी लोग हार्दिक पांड्या से खुश नजर नहीं आए क्योंकि एक महान खिलाड़ी के साथ उन्होंने ठीक नहीं किया था। लेकिन आइए आपको बताते हैं विराट कोहली के बाहर बैठने की पूरी सच्चाई कैसे अब सबके सामने आ गई है।
विराट कोहली को इस वजह से नहीं दिया था हार्दिक पांड्या ने मौका, सबके सामने आ गई इस बात की सच्चाई
हार्दिक पांड्या ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कप्तानी संभाली है तब उस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से मात मिल गई है। इस मुकाबले में हर कोई हार्दिक पांड्या को खरी-खोटी सुनाने लगा क्योंकि उन्होंने विराट कोहली को मौका नहीं दिया जो भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। लेकिन आपको बता दें कि टॉस के दौरान ही हार्दिक पांड्या ने इस बात का जिक्र कर दिया था कि विराट कोहली को बाहर बिठाने की जहमत कोई नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि दरअसल वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में उन्हें आराम करने की सख्त जरूरत है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी सबसे ज्यादा खली क्योंकि भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 181 रनों पर आउट हो गई और दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बहुत ही आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया जिसके कारण हीं लोगों का यह मानना है कि विराट कोहली के बिना भारतीय टीम बिल्कुल अधूरी नजर आती है। अब देखना यह है कि इस हार से सबक लेकर भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में क्या कदम उठाती है।