आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके पास भी एक कर हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ सफर कर सके लेकिन पैसों की कमी होने की वजह से कुछ लोगों का सपना ही पूरा नहीं हो पता है लेकिन फिर भी वह अपना सपना पूरा करने में जुड़ जाते हैं एक ऐसी खबर अभी हाल ही में सामने आई है जिसमें एक किसान ने अपना काफी पुराना सपना अब जाकर पूरा किया है किसान का सपना था कि उसके पास भी एक कर हो और जिस कर में वह अपने परिवार को घुमा सके इसी कारण आज एक किसान ने अपना कर खरीदने का सपना पूरा कर लिया है लेकिन इस किसान ने कर खरीदी नहीं है बल्कि खुद बनाई है क्योंकि एक किसान अपना परिवार चला ले वही काफी होता है वही एक कर खरीदना काफी बड़ी बात होती है इसी कारण इस किसान ने कर खरीदी नहीं बल्कि खुद बना दी है तो लिए आपको आगे के आर्टिकल में बताते हैं कि एक साधारण के सामने किस तरह एक कर बनाई है।
किसान ने इस तरह बनाए ये इलेक्ट्रॉनिक कार, घर में ही बना दी ये गाड़ी
एक छोटे से गांव के किस नाम आज वह काम कर दिया है जो कि आज तक किसी ने नहीं किया है आपको बता दे कि यह किस मात्रा दसवीं पास है जिन्होंने यह कर बनाई है इस किसान ने घर में ही इलेक्ट्रॉनिक कर बना दी और यह कर उन्होंने खुद से ही बनाई है इस कर को बनाने में मात्र एक लाख का खर्चा आया है जिसमें यह पूरी कर बनकर तैयार हो गई है तो आपको बता दे की दशहरे के मौके पर रोहिदास नवघने ने कार की विधिवत पूजा कर उसे सड़क पर उतारा है जिसकी काफी तस्वीरें सामने आई है और सभी उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद में रोहिदास नवघने की काफी तारीफ करते दिखाई दे रहे है तो अब सभी को यही जानना होगा की ये इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी किस तरह बनाकर तैयार हुई है तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में बताते है की इस गाड़ी को किस तरह बनाया गया है|
रोहिदास नवघने ने इस तरह बनाया इलेक्ट्रॉनिक कार को, मात्र इस कीमत में बनकर तैयार हुई
रोहिदास नवघने की ख़ुशी का आज कोई ठिकान नहीं है क्योकि आज इनके बचपन का सपना पूरा हो गया है जिसकी वजह से वो बेहद खुश दिखाई दे रहे है इसी कारण अब हर कोई इन्ही की चर्चा करता दिखाई दे रहा है इस कार को बनाने में नवघने का सिर्फ डेढ़ लाख का खर्च आया वही इस कार को बनाने में डेढ़ महीने का समय लगा है इतने से समय में ये गाड़ी बनकर तैयार हो गई है इस गाड़ी को उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया है इसी के साथ में आपको बता दे की यह कार बैटरी से चलने वाली है और इसमें पांच बैटरियां लगाई गई हैं तो कार 100 किलोमीटर तक आराम से चलती है कार को चार्ज करने में महज 5 से 6 घंटे का समय लगता है जिसके बाद आप इस कार में आसानी से अपने परिवार के साथ में सफर कर सकते है|