ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों टीमें बहुत शानदार तरीके से एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आ रही है। एशेज के पांचवे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन खेल समाप्ति पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसकी वजह से सभी लोग इस खिलाड़ी की खूब तारीफ करने लगे। आपको बता दें कि युवराज सिंह से छह छक्के खाने के बाद जिस शानदार अंदाज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने वापसी दिखाई है वह बहुत ही शानदार है। अंतरराष्ट्रीय करियर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 600 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। एक पेशेवर खिलाड़ी के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड एक व्यवसाय के रूप में भी बहुत ही सफल व्यक्ति रह चुके हैं। आइए आपको बताते हैं ब्रॉड के पास कुल कितने रुपए की संपत्ति है जिसकी वजह से वह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड है अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक, करते हैं ऐसा काम
स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम की चर्चा इन दिनों हर जगह होती नजर आ रही है। इस महान गेंदबाज के बारे में आपको बता दें कि वह ना सिर्फ क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हैं बल्कि नॉटिंघम में उनका एक पब भी है जिससे महीने में वह लाखों रुपए की आमदनी कर लेते हैं। यही नहीं स्टुअर्ट ब्राड को लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक है और उनके पास जगुआर गाड़ी है जिसमें हमेशा वह सफर तय करना पसंद करते हैं। बात करें उनके सैलरी की तो क्रिकेट से आमदनी करने के मामले में वह विराट कोहली से भी आगे है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से 6.9 करोड़ मिलते हैं जो बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से दस प्रतिशत ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड के पास कुल कितनी संपत्ति है जिसकी वजह से वह बहुत आलीशान जीवन बिता रहे हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड के पास है कुल इतने अरब रुपए की संपत्ति, अमीरी के मामले में है इंग्लैंड के सबसे नामी खिलाड़ी
स्टुअर्ट ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी जगह छाए हुए हैं। युवराज सिंह ने जब इस गेंदबाज को छह छक्के लगाए थे तब सब को ऐसा लग रहा था जैसे स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर अब समाप्त हो चुका है। लेकिन दरअसल यह उनके करियर की नई शुरुआत थी। इस खिलाड़ी ने उसके बाद खुद के ऊपर खूब मेहनत की जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आते हैं। खुद आज युवराज सिंह भी इस खिलाड़ी के संन्यास की खबर को सुनकर उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि वाकई में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने ऊपर जो मेहनत दिखाई है उसकी बदौलत वह आज इंग्लैंड और दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज बन चुके हैं। आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पास तकरीबन 7 अरब की संपत्ति है और अब वह संन्यास के बाद दूसरे कामों में भी अपने पैसे को लगाते नजर आएंगे जिसका जिक्र भी उन्होंने सबके सामने किया है। हर कोई अब स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने तरीके से आने वाले जीवन की शुभकामनाएं देता नजर आ रहा है।