इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ पिछले कुछ समय में लोगों का रुख सबसे ज्यादा गया है। यही वजह रही है कि कई ऐसे नई कंपनियां भी रही है जिन्होंने दमदार गाड़ियों का निर्माण करके अपनी खास पहचान बनाई है। कुछ उन्हीं कंपनियों में एथर का नाम शामिल होता है जो शानदार गाड़ियों के निर्माण के लिए पहचानी जाती है। एथर दोपहिया वाहन बनाने के मामले में महारत हासिल कर चुकी है और हाल ही में इस कंपनी ने अपनी दो नई स्कूटर को लांच किया है जिसकी खासियत लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आपको बता दे की एथर इसके पहले भी कई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण कर चुकी है और हाल ही में उसके द्वारा लांच की गई दो गाड़ियां लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आइए आपको बताते हैं इस कंपनी की वह कौन सी दो नई गाड़ियां है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है और सभी लोग इस गाड़ी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
एथर की ये दो गाड़ियां है सबसे शानदार, खासियत बना रही है सबको दीवाना
एथर ने हाल ही में अपनी तीन नई स्कूटर को लॉन्च किया है। उसकी सबसे पहली मॉडल है 450एस वहीं दूसरी मॉडल का नाम है 450x जिसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है। इन तीनों ही गाड़ियों की खासियत और कीमतों में आसमान जमीन का अंतर है और सभी स्कूटर एक से बढ़कर एक है। बात करें उसके स्कूटर 450एस की तो 5.4kw का दमदार मोटर दिया गया है वही इसके अंदर 2.9 वाट की शानदार बैटरी दी गई है। इस गाड़ी के अंदर आपको सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है और साथ में इसकी टॉप स्पीड 90 की है। वहीं इसकी दूसरी मॉडल की खासियत की बात करें तो इसमें आपको दो बैटरी का विकल्प मिलता है। 450x को सिंगल चार्ज में आप 111 किलोमीटर तक चला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्कूटर की कीमत कितनी होने जा रही है जिसकी वजह से सभी लोग इस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एथर की स्कूटर की कीमत है मात्र इतनी, पलक झपकते ही हो जाता है चार्ज
एथर के दमदार स्कूटर की चार्जिंग क्षमता की बात करें तो इसकी मॉडल 450s को जहां आप 8 घंटे 36 मिनट में पूरा चार्ज कर सकते हैं वही उसकी दूसरी मॉडल 450x को चार्ज करने में आपको 6 घंटे से भी कम का समय लगेगा। जिसकी वजह से लोगों को यह स्कूटर बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। इन दोनों गाड़ियों की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं देखा गया है बात करें तो इसकी 450एस की मॉडल की कीमत जहां 139000 है। वही 450एक्स की कीमत 138000 बताई जा रही है। जिस किसी ने भी इन गाड़ियों की शानदार खासियत को देखा है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं और साथ में इसकी कीमत इतनी कम है कि सभी लोग अब इस दमदार गाड़ी की बेसब्री से प्रतीक्षा करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह गाड़ी वाकई में दूसरी कंपनियों की छुट्टी करने के लिए ही सड़कों पर आई है।