आज छोटी दिवाली है और यह एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है जब माता लक्ष्मी जी की पूजा होती है और सभी लोग अपने कुल देवता और देवी के हाथ जोड़कर घर के अंदर हमेशा सुख समृद्धि बनी रहे उसका आशीर्वाद माँगते है. यही कारण है कि दिवाली के त्यौहार का हर एक दिन बहुत ही ज़्यादा अहम माना जाता हैं. दिवाली वाले दिन पूरे भारत देश को लाइटों से सजा दिया जाता है जिसके चलते हर तरफ़ ख़ुशियों की लहर उठी हुई नज़र आती हैं. आज आज का दिन दिवाली के त्योहार में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है जिसे दिवाली का छोटी रूप भी कहा जाता है और आज के दिन का नाम भी छोटी दिवाली है. यह बात तो आप सभी को पता ही होगी कि दिवाली इसलिए मनाई जाती है क्योंकि आज ही के दिन भगवान श्रीराम जी अपना 14 वर्षों का वनवास पूरा करके घर लौटे थे. जिसके चलते पूरे अयोध्या में उनका भव्य स्वागत किया गया था. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि दिवाली के त्योहार में छोटी दिवाली के दिन का क्या महत्वपूर्ण किरदार हैं.
भगवान राम जी के कारण मनाई जाती है दिवाली, छोटी दिवाली का होता है इसमें यह अहम महत्व
भगवान श्रीराम को आज पूरी दुनिया पूजती है और इन्हें लोग अपना आदर्श भी मानते है. जिसके चलते हर माता-पिता भगवान से यही माँगता है कि उसका बेटा बिल्कुल भगवान राम जैसा हो. भगवान राम जी विष्णु जी के अवतार थे जिन्होंने धरती पर जन्म लेकर पाप का अंत किया था. आपको बता दे कि वर्तमान समय में पूरे भारत देश में दिवाली के त्योहार का माहौल है और हर तरफ़ बहुत ज़्यादा रौनक़ है. दिवाली का त्यौहार एक दिन का नहीं बल्कि पाँच दिन का होता है. वो ऐसे कि पहले तो आती है धनतेरस, फिर आती छोटी दिवाली, फिर होती है मुख्य दिवाली, इसके बाद होती है गोवर्धन पूजा और अंत में भाईधूज होती हैं. इस तरह दिवाली का त्यौहार का त्यौहार होता हैं. आपको बता दे कि आज छोटी दिवाली है और आज के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा करने का सबसे अच्छा दिन भी कहा जाता है और कहा जाता है कि जो आज माता लक्ष्मी जी की सच्चे मन से निस्वार्थ पूजा करता है उसे माता लक्ष्मी दिवाली वाले दिन खूब यश और वैभव देती है यानी कि उसके ऊपर माता लक्ष्मी जी धन की बारिश करती हैं. आगे आपको इस लेख में बताते है कि माता लक्ष्मी जी को आज छोटी दिवाली वाले दिन कैसे खुश करे.
माता लक्ष्मी को खुश करने का है आज सबसे अहम दिन, रखना होगा बस इन चीजो का ध्यान
माता लक्ष्मी जी की आज की तारीख़ में पूजा होती है और इस समय पूरे देशभर में काफ़ी ख़ुशी का माहौल हैं. आज छोटी दिवाली है जिसे दिवाली का छोटा रूप भी कहा जाता हैं. आज के दिन पूरा घर साफ़-सूतरा रहना चाहिए, घर के बाहर लाइटे लगाकर पूरा घर सजा देना चाहिए और अंत में रात्रि में स्नान करके और अच्छे कपड़े पहनकर लगभग 20 दीपक जलाने चाइए ताकि माता लक्ष्मी आपके घर के अपने कदम रखे. आज के दिन माता लक्ष्मी जी कि छोटी-मोटी पूजा भी होती हैं जिससे लक्ष्मी जी आपसे खुश हो जाएगी और आपको हर इच्छा आज पूरी कर सकती है.