दिवाली हमारे भारत देश में सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यही कारण है कि इस दिन पूरे भारत को देश को सजा दिया जाता है और हर तरफ़ काफ़ी ख़ुशी का माहौल होता है. दिवाली के इस त्यौहार पर लोग हमेशा यही उन्मीद लगाते है कि उनके घर में सुख-शांति के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी भी अपने कदम रखे. यही कारण है कि दिवाली के इस त्यौहार को सबसे शुभ त्यौहार माना जाता हैं. दिवाली के इस पावन अवसर कीशुरुआत आज धनतेरस से हो गई है और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह त्यौहार लगभग 5-6 दिन का होता है जिसके चलते इस त्यौहार का सभी की बेसब्री का इंतज़ार होता हैं. आज धनतेरस है और दिवाली परसों यानी की 12 तारीख़ की हैं जिसके लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के जिस-जिस कौन में एक भारतीय रहता है वह भी काफ़ी उत्सुख हैं. आज धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है ताकि घर में पैसों की बारिश हो. इसी के चलते आज होने वाली धनतेरस की पूजा में कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहित ज़रूर है जिनसे माता लक्ष्मी जी नाराज़ जो सकती है. इसी के चलते आगे आपको आर्टिकल में ऐसी चार चीजों के बारे में बताएगी जिन्हें आप भूलकर भी करने कि ना सोचे नहीं तो माता लक्ष्मी जी आपके घर कभी नहीं आएगी.
माता लक्ष्मी जी को बुलाना है अपने घर तो ज़रूर रखना इन चीजो का ध्यान
माता लक्ष्मी जी की पूजा करना हर कोई करता है और दिवाली पर हर एक यानी की अमीर से अमीर और ग़रीब से ग़रीब यही चाहता है कि माता लक्ष्मी जी का उसके घर में वास हो. इसी के चलते आज धनतेरस से ही सभी पूजा करना शुरू कर देते हैम धनतेरस के दिन कुछ चीजे होती है जिनका आपको पूजा करने से पहले ध्यान रखना ज़रूरी है ऐसा इसलिए क्योंकि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए लोग अलग-अलग विधि अपनाते है. जिसके चलते वह कभी ऐसी गलती कर बैठते है कि माता लक्ष्मी जी उनसे नाराज़ हो जाती हैं. धनतेरस के दिन कुछ नई-एनईए चीज़ ख़रीदते है लेकिन कुछ लोग भूल कर जाते है स्टील और अल्युमिन्यम के बर्तन ख़रीद कर घर ले आते है जिन्हें आज के दिन के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है. वही एक चीज ओर है जिसे ख़रीदना नहीं चाहिए जो कि यह है कि धनतेरस के दिन नुकीले धाँतु नहीं ख़रीदने चाहिए. आगे आपको आर्टिकल में कुछ चीजों के बारे में बताते है जिन्हें अगर आप आज धनतेरस के दिन ख़रीदते है कि माता लक्ष्मी जी आपसे अपना मुँह मोड़ लेगी.
धनतेरस के दिन भूलकर भी ना ख़रीदें ये दो चीज़, नहीं तो रहोगे हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा से वंचित
आज धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी जी के साथ-साथ धनवंत्री, यमराज और कुबेर देव की भी पूजा होती हैं. इन सभी देवी-देवताओं को अगर आप खुश कर देते है तो आपके घर पर पैसोंकी बारिश होती हैं. धनतेरस के दिन कहा जाता है कि घर पर नई-नई चीजे ख़रीद कर लानी चाहिए लेकिन लोग बिना सोचे-समझते कुछ भी ख़रीद लेते है जिससे यह सभी देवी-देवता क्रोधित हो जाते है. इसी के चलते आपको बता दे कि आज धनतेरस के दिन प्लास्टिक के बर्तन नहीं ख़रीदने चाहिए और इसी के साथ-साथ चिकनी मिट्टी से बने बर्तन तो बिलकुल ना पहने क्योंकि इन बर्तनों में कोई भी गुण नहीं होते है जिसकी वजह से इन बर्तनों को ख़रीदने के लिए घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है. साथ ही में काली चीज, काँच के बर्तन, और नया बर्तन खरदीने में बाद उसे घर पर ख़ाली ना लाए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता हैं. इन सभी चीजो का आपको ध्यान रखना चाहिए नहीं तो माता लक्ष्मी जी आपसे अपना मुँह मोड़ लेगी.