Breaking News
Home / खबरे / भारत की लगातार 2 हार के बाद लोग धोनी को बता रहे है ज़िम्मेदार, बिना मैच खेले धोनी है ज़िम्मेदार लोगों ने बोला की

भारत की लगातार 2 हार के बाद लोग धोनी को बता रहे है ज़िम्मेदार, बिना मैच खेले धोनी है ज़िम्मेदार लोगों ने बोला की

क्रिकेट , इस नाम को सुनने के बाद सभी भारतीयों के कान खड़े हो जाते हैं क्योंकि यह भारतीय लोगो का सबसे मनपसन्द खेल हैं. इस खेल को भारत मे बहुत ज्यादा मात्रा में खेला जाता है. भारत का शायद ही कोई ऐसा बच्चा होगा जो कि यह खेल नही खेलता हो. यही कारण है कि भारत मे क्रिकेट को इतना ज्यादा पसन्द किया जाता हैं. लेकिन इन दिनों सभी भारतीय लोगो का मानो क्रिकेट से पूरी तरफ विश्वास उठ गया हो क्योंकि इस साल हो रहे टी-20 वर्ल्डकप में भारत लगभग बाहर हो गई क्योंकि भारतीय टीम अपने पहले 2 महत्वपूर्ण मैचेस बहुत बुरी तरह हारी हैं.

हारा भारत लेकिन इसका भांडा फूटा धोनी के सर

एक टीम को कुल 5 मैच खेलने को मिलते हैं जिसके चलते अगर वह टीम अपने शुरुआती दोनो मुकाबले हार जाती है तो उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है सेमीफाइनल में प्रवेश करना क्योंकि वह टीम फिर दुसरी टीमो पर निर्भर हो जाती है. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के साथ भी हुआ है क्योंकि भारत ने अपने शुरुआती दोनो मुकाबले हारे हैं वह भी बहुत बुरी तरह तरह से जिसके चलते भारतीय टीम की पॉइंट्स टेबल में रन रेट भी कम जो गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग धोनी को बहुत ज्यादा कोस रहे हैं जो कि वर्थमान समय मे भारतीय टीम के मेंटर हैं. सोशल मीडिया और लोग धोनी को अपशब्द बो रहे हैं और भी पता नही बहुत कुछ बोल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगो के धोनी के प्रति किस प्रकार के विचार हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग रखते हैं छोटे विचार , धोनी को ठहरा रहे हैं लोग कसुवार भारत की हार का

जब भी क्रिकेटर की बात होती है तो महेन्द्र सिंह धोनी की बात जरूर होती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी वह खिलाड़ी है जिन्होंने अपने जीवन मे काफी कुछ किया है जिसके चलते धोनी की लोग बहुत मानते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को सभी ICC टूर्नामेंट जिताए है और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी इस समय वर्थमान मे हो रहे टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए है सिर्फ एक मेंटर के तौर पर. भारतीय टीम लगातार अपने दो मैच हार गई है जिसके चलते सभी तरफ धोनी की बहुत ज्यादा चर्चा है. कुछ लोगो का कहना है कि दोनी आज टीम में होते तो ऐसी नोबत ही नही आती. कुछ लोग इसी बात को गलत तरीके से अपशब्दों का इस्तेमाल करके बोल रहे हैं कि धोनी को क्या जरूरत थी रिटायर होने की , यही नही बल्कि कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर धोनी को भरतीय टीम के पनोती बोल रहे हैं और इसके साथ-साथ यह भी बोल रहे हैं कि यह नही होता तो हम जरूर जीतते. लेकिन ऐसे लोगो की जानकारी के लिए बता दे कि धोनी वही जिसकी वजह से भारतीय टीम को पूरी दुनिया मे इतनी इज़्ज़त मिलती हैं.

About Nausheen Ejaz

nausheen ejaz is the author at thegyantv.com who has many years experience in writing. thegyantv.com is india's no one website in publishing. nausheen ejaz is brilliant wiriter with passion and full energy. nausheen ejaj love to writes on bollywood life also on cricket and other games. today all we have interest in bollywood life and social media. nausheen ejaz is one of the best in thier writers team. who writes best content with interest. nausheen ejaz has many followers who loves to read nausheen's content. all we can see his interest in articles written by nausheen. his content we can see on thegyantv.com. nausheen ejaz is one of the best in writers. he has power to empower.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *